तालाब में जहर देकर मछली मारने की शिकायत
थाना क्षेत्र के दौरा बगीचा स्थित एक पोखर में अपराधियों ने साजिश के तहत जहर देकर मछली को मार दिया
गोगरी.
थाना क्षेत्र के दौरा बगीचा स्थित एक पोखर में अपराधियों ने साजिश के तहत जहर देकर मछली को मार दिया. साथ ही ढोकर अपने साथ ले गये. इस संबंध में पीड़ित गोरैया बथान निवासी मंटू साह ने गोगरी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. थाना में दिये गये आवेदन में मंटू साह ने कहा है कि शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे दौरा बगीचा राटन के किशोर महतो, विशाल महतो, हारो महतो, राजीव कुमार, प्रभाकर महतो, नंदकिशोर महतो व पियूष महतो पोखर के पास आये. पहले इन लोगों ने हवाई फायरिंग की. फायरिंग से डर कर आसपास के लोग भाग गये. इसके बाद इन लोगों ने तालाब में जहर देकर सभी मछली को मार दिया और छान कर अपने साथ ढोकर ले गये. पीड़ित ने बताया कि मछली की कीमत लगभग 50 से 60 हजार रुपया है. इन लोगों ने पूर्व में तीन-चार बार इस तरह के वारदात को अंजाम देने की धमकी भी दिया था. पीड़ित ने अनाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है