महिला से 90 हजार रुपये की छिनतई
जमालपुर गौरैया बथान सड़क पर झपटमारों ने बैंक से रुपये की निकासी कर घर लौट रही महिला से 90 हजार रुपये की छीन कर फरार हो गया.
गोगरी. थाना क्षेत्र के जमालपुर गौरैया बथान सड़क पर झपटमारों ने बैंक से रुपये की निकासी कर घर लौट रही महिला से 90 हजार रुपये की छीन कर फरार हो गया. घटना शनिवार दोपहर की बतायी जा रही है. बताया जाता है कि गौरैया बथान निवासी सिंपल देवी पति गुंजन यादव बैंक ऑफ इंडिया के जमालपुर शाखा से 90 हजार रुपये की निकासी कर घर लौट रही थी. इसी दौरान बाइक पर सवार छिनतई गिरोह के सदस्यों ने थैली में रखे रुपये को झपटकर फरार हो गया. पीड़ित महिला ने बताया कि जमालपुर अशोक चौक स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा के पास से ही गिरोह के सदस्य रैकी कर रहे थे. जैसे ही महिला रुपये की निकासी कर घर की ओर जा रही थी कि कुछ ही देर के बाद झपटमारों ने गोरैया बथान जाने वाली सड़क से रुपये की छिनतई कर ली. पीड़ित महिला ने गोगरी थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दी. जानकारी मिलते ही गोगरी पुलिस प्राथमिक की दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी. जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो घायल चौथम. थाना के ठुठ्ठी मोहनपुर पंचायत स्थित कामास्थान मुसहरी में जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है. इस घटना के एक पक्ष से दो युवक के घायल होने का मामला प्रकाश में आया है. चौथम थाना के नवादा गांव निवासी कन्तलाल सिंह के पुत्र निशिकांत कुमार ने बताया कि मेरा जमीन ठुठी क़ामाथान में है. जहां मेरे पिता वही रहकर खेती बारी करते थे. वही पिता के देहांत के बाद हम तीनों भाई मिलकर खेती बारी कर रहे हैं. वहां बगल में बसे लोगों द्वारा जबरन जमीन कब्जा को लेकर कभी फूस का घर बना दिया जाता है. तो कभी पशु को मेरे जमीन पर बांध देता है. इसी बीच जब बीते 17 मई को मेरा भाई संतोष कुमार और चंदन कुमार क़ामाथान पहुंचा तो देखा कि मेरे जमीन में पशु बांधने वास्ते किल्ला गारा हुआ है. इसी बात को लेकर बौनु सदा को किल्ला हटाने के लिए बोला तो बौनु सदा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मेरे दोनों भाई के साथ मारपीट किया. जिसमें मेरे दोनों भाई घायल हो गया. जहां हो हल्ला होने पर खेत में काम कर रहे लोगों द्वारा इलाज के लिए चौथम सीएचसी लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद चंदन कुमार को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. जबकि संतोष कुमार को आंशिक चोट के कारण इलाज के बाद घर भेज दिया गया. जहां चंदन कुमार के सर में काफी चोट के कारण भागलपुर मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि आवेदन मिलने पर आरोपित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है