जहांगीरा पंचायत के मुखिया पति पप्पू गिरफ्तार

पुलिस पर गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे मुखिया पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 11:49 PM

खगड़िया. पुलिस पर गोली चलाने के मामले में फरार चल रहे मुखिया पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार की शाम मुखिया पति को पुलिस ने कचहरी रोड गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि मुखिया पति की गिरफ्तारी के लिए तीन थाना की पुलिस शनिवार की दोपहर से प्रयास कर रही थी. मालूम हो कि सदर प्रखंड के जहांगीरा पंचायत के मुखिया के पति प्रेम चंद्र यादव उर्फ पप्पू यादव को चित्रगुप्त नगर, मुफस्सिल थाना तथा गंगौर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि शोभनी गोपी टोल निवासी परमानंद यादव के पुत्र पप्पू यादव उर्फ प्रेम चंद्र यादव के विरुद्ध गंगौर थाना में कांड संख्या 1183/23 दिनांक 21. अगस्त 23 को दर्ज किया गया था. 9 लीटर देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार चौथम. अवैध शराब के खिलाफ चौथम पुलिस ने फिर बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 9 लीटर देशी शराब के साथ दो शराब कारोबारियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान थाना क्षेत्र के ठेरवापार निवासी मो सत्तार एवं मो नौशाद के रुप में हुई है. दोनों गिरफ्तार आरोपित सहोदर भाई बताया जा रहा है. थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो भाइयों को देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. दोनों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version