khagaria Crime: खगड़िया में सनकी युवक ने गला रेतकर पिता और बहन की हत्या, इलाके में सनसनी

खगड़िया में एक सनकी युवक ने गला रेतकर पिता और बहन की हत्या कर दी है. घटना के बाद मौके पर गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 6:48 PM
an image

खगड़िया. जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की लाख कोशिश करने बाद भी अपराध नहीं थम रहा है. जिले से अभी अपराध की एक बड़ी खबर आ रही है. एक सनकी युवक ने गला रेतकर पिता और बहन की हत्या कर दी है. ये घटना टाउन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं, मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

इलाके  में दहशत

मामला जिले के घटना टाउन थाना क्षेत्र के मथुरापुर का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि यहां एक सनकी युवक ने गला रेतकर पिता और बहन की हत्या कर दी है. घटना के बाद आरोपी युवक गाँव छोड़कर फरार हो गया है. घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ हो गई. लोग तरह- तरह की बात कर रहे हैं. गांव में दहशत का माहौल हो गया है.

जांच में जुटी पुलिस

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस घटना की प्रत्येक बिंदु पर जांच कर रही है. हालांकि युवक ने पिता और बहन की हत्या किस वजह से किया है. इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. पुलिस अभी कुछ भी बोलने से बच रही है. जांच के बाद ही हत्या की वजह पता चल सकेगा. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Exit mobile version