कटिहार. सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले स्थानीय निकाय के शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बुधवार को प्लस टू गांधी हाई स्कूल में किया गया. औपबंधिक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल पूर्व उप मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक कुमार अग्रवाल, जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा, आरक्षी अधीक्षक वैभव शर्मा, जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया. स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का मंच संचालन संगीत शिक्षिका डॉ कंचन प्रिया एवं शिक्षक नितेश कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. एसपी ने इस समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते है. बच्चे देश का भविष्य होता है और उस भविष्य का निर्माण करने में शिक्षक अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते है. उन्होंने विशिष्ट शिक्षक बनने पर शुभकामना दिये. उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते है. इसलिए उनसे अपेक्षा की जाती है कि वे अपने कर्त्तव्यों का निर्वहन समर्पित भाव से करेंगे. डीएम ने सभी विशिष्ट शिक्षकों को शुभकामना देते हुए कहा कि बच्चों का भविष्य शिक्षकों के हाथ में है और मैं आशा करता हूं कि शिक्षक अपना संपूर्ण दायित्व को निभाते हुए राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे. पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि असली भारत गांव में निवास करती है और गांव के बच्चे जो सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं. उनको शिक्षा प्रदान कर शिक्षक नये भारत का निर्माण में अपनी महती भूमिका का निर्वहन करते है. भारत की संस्कृति और परंपरा को अक्षुण्ण रखने के लिए शिक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है. हमारी भारतीय संस्कृति एवं विरासत को बचाएं रखने में शिक्षा एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. एमएलसी अशोक अग्रवाल ने विशिष्ट शिक्षक बनने पर शुभकामना देते हुए कहा कि राज्य सरकार ने घोषणा की है कि जो शिक्षक जिस विद्यालय में है. वहीं कार्य करेंगे. सरकार का यह अच्छी पहल है. इस कार्यक्रम में कटिहार प्रखंड के 214 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मुख्य व विशिष्ट अतिथियों के द्वारा प्रदान किया गया. जिले में 3067 विशिष्ट शिक्षक को मिला नियुक्ति पत्र डीइओ ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरण के तुरंत बाद कटिहार प्रखंड में पदस्थापित स्थानीय निकाय के सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण एवं काउंसिलिंग पूर्ण करने वाले 214 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. साथ ही पूरे जिले में कुल 3067 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण प्रखंड स्तर पर भी किया जा रहा है. इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान कृष्णानंद सादा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना रूबी कुमारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता सह माध्यमिक शिक्षा प्रेम शंकर झा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी प्रधानमंत्री पोषण योजना रविंद्र प्रकाश, कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ उमेश कुमार मौजूद थे. कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ उमेश कुमार, डॉ कंचन प्रिया, उमेर सालिक, याकूब, सुमन कुमार, रजनीश कुमार, मोनालिसा चौधरी, पांडे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है