24.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 11:26 am
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

प्रभात पड़ताल: धान खरीद में दिलचस्पी नहीं ले रहे अधिकांश पैक्स

Advertisement

जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद का मामला अब चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है. जिले के अधिकांश पैक्स की ओर से धान खरीद में दिलचस्पी नहीं लिया जा रहा है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

एक माह बाद भी रफ्तार नहीं पकड़ सका एमएसपी पर धान खरीद अभियान फोटो 8 कैप्शन- क्रय केंद्र में धान के साथ किसान (फाइल फोटो) कटिहार.जिले में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान खरीद का मामला अब चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है. जिले के अधिकांश पैक्स की ओर से धान खरीद में दिलचस्पी नहीं लिया जा रहा है. सहकारिता विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रिपोर्ट के अनुसार बुधवार की दोपहर तक 162 किसानों से मात्र 1595 एमटी धान की खरीद हुई है. जबकि अबतक कुल 11304 किसानों ने अपना धान बेचने के लिए विभागीय पोर्टल पर पंजीकरण कराया है. उल्लेखनीय है कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आधार पर एक नवंबर से किसानों से धान समर्थन मूल्य पर क्रय की जानी है. विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार इस बार समर्थन मूल्य साधारण धान 2300 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय किया जायेगा. जबकि ग्रेड ए किस्म की धान 2320 रुपया प्रति क्विंटल की दर से क्रय करने की बात कही गयी है. औने पौने कीमत पर धान बेचने को मजबूर हो रहे किसान सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के बाद भी किसानों से समर्थन मूल्य पर धान नहीं खरीदने से किसान अपनी धान को स्थानीय व्यापारी के पास औने- पौने कीमत पर बेचने को विवश है. किसान स्थानीय व्यापारी के पास 1700-1800 रूपये प्रति क्विंटल की दर से धान बेचने को मजबूर है. दरअसल मक्का व रबी फसल की खेती के लिए किसान को पूंजी की जरूरत है. यही वजह है कि किसान धान तैयार होते ही उसे औने पौने कीमत पर बेचने को मजबूर है. किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ मिले. इसकी चिंता प्रशासन को नहीं है. प्रगतिशील किसान राजेन्द्र मंडल, पंकज महतो, प्रभात शर्मा आदि कहते है कि किसानों का धान कमोवेश एक साथ ही तैयार हो गया है. धान तैयार होते ही किसान उसे व्यापारी के पास बेच देते है. समर्थन मूल्य पर धान खरीद की जानकारी किसानों को नहीं होती है. धान खरीद के लिए नहीं खुला है अधिकांश क्रय केंद्र खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के आलोक में एक नवंबर से धान खरीद करने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है. धान खरीद 15 फरवरी 2025 तक होनी है. जिला प्रशासन की ओर से धान खरीद को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. पर अब तक धान खरीद रफ्तार नहीं पकड़ सका है. जिला सहकारिता कार्यालय की माने तो धान खरीद के लिए 170 पैक्स व व्यापार मंडल का चयन किया गया है. जानकारी के मुताबिक अमदाबाद में नौ, आजमनगर में 17 पैक्स व एक व्यापार मंडल, बलरामपुर में 10, बरारी में 10 पैक्स व एक व्यापार मंडल, बारसोई में 21 पैक्स व एक व्यापार मंडल, डंडखोरा में तीन, फलका में सात पैक्स व एक व्यापार मंडल, हसनगंज में पांच, कदवा में 24 पैक्स व एक व्यापार मंडल, कटिहार में आठ पैक्स व एक व्यापार मंडल, कोढ़ा में 16 पैक्स व एक व्यापार मंडल, कुरसेला में दो, मनिहारी में 11 पैक्स, मनसाही में पांच, प्राणपुर में 10 पैक्स व एक व्यापार मंडल एवं समेली में चार पैक्स का चयन धान खरीद के लिए किया गया है. इसमें से कुछ पैक्स ने धान क्रय की शुरुआत की है. लेकिन अधिकांश पैक्स की ओर से अभी तक क्रय केंद्र भी नहीं खोला गया है. इसलिए यह कयास लगाया जा रहा है कि जब तक प्रशासनिक स्तर से धान खरीद की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी. तब तक किसानों के यहां से अधिकांश किसानों का धान व्यापारी के पास पहुंच चुका होगा. 11304 किसानों ने कराया है रजिस्ट्रेशन ———————————————– सहकारिता विभाग की वेबसाइट पर भरोसा करें तो धान बेचने के लिए बुधवार तक कटिहार जिले के 11304 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिले के 16 प्रखंड के किसानों ने धान खरीद के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. अमदाबाद प्रखंड में कुल 430 किसानों ने धान बेचने के लिए पंजीयन कराया है. जबकि आजमनगर में 2386 किसानों ने धान बेचने के लिए अपना पंजीयन कराया है. इसी तरह बलरामपुर में 984, बरारी में 677, बारसोई में 1139, डंडखोरा में 284, फलका में 1063, हसनगंज में 258, कदवा में 1984, कटिहार में 360, कोढ़ा में 846, कुरसेला में 60, मनिहारी में 692, मनसाही में 325, प्राणपुर में 542 एवं समेली में 274 किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. जिला सहकारिता कार्यालय के अनुसार किसान धान बेचने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट पर करा सकते है. आंकंड़ो में धान खरीद की स्थिति धान की खेती- करीब 72 हजार हेक्टेयर धान उत्पादन का अनुमान- 02 लाख मैट्रिक टन किसानों का निबंधन (बुधवार तक)- 11304 रैयत किसान- 4020 गैर रैयत किसान- 7284 साधारण धान का एमएसपी- 2300.00 ग्रेड ए धान का एमएसपी- 2320.00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें