विवि का खामियाजा भुगत रहीं छात्राएं, त्रुटिपूर्ण प्रमाण पत्र से हो रही परेशान

हर दिन एमजेएम महिला कॉलेज में सुधार को छात्राओं की लग रही भीड़

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:33 PM

कटिहार. एमजेएम महिला कॉलेज की पूर्ववर्ती छात्राओं को विवि बीएनएमयू की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. त्रुटिपूर्ण प्रमाणपत्र उपलब्ध कराये जाने से छात्राएं परेशान हो रही है. जिसका नतीजा है कि प्रमाणपत्र में गलतियों को सुधारने को हर दिन कॉलेज का चक्कर लगाना पड़ रहा है. साथ ही एमजेएम महिला कॉलेज के सामान्य शाखा में छात्राओं की भीड़ हर दिन लग रही है. अलग-अलग सत्रों के अलग-अलग जगहों से आयीं कई छात्राओं ने बताया कि वे लोग स्नातक सत्र 2013-16 में उत्तीर्ण कर चुके हैं. मूल प्रमाणपत्र व सीएलसी के लिए कई माह पूर्व आवेदन दिये थे. जिसके एवज में इन दिनों उनलोगों का मूल प्रमाण पत्र कॉलेज को उपलब्ध कराया गया है. लेकिन प्रमाणपत्र लेने के बाद किसी के नाम, किसी का माता का नाम तो किसी के विषय गलत अंकित रहने के कारण उनलोगों को परेशान होना पड़ रहा है. कई छात्राओं ने बताया कि उनलोगों के नाम में अधिक गलती है. दीपाली के जगह दुपाली तो रश्मि के जगह रेशम अंकित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया गया है. इससे उनलोगों को आगे की पढ़ाई के नामांकन में परेशानी हो सकती है.

सीएलसी के लिए लगाना पड़ रहा चक्कर

इंटर व स्नातक उत्तीर्ण कई छात्राओं की माने तो उनलोगों को आगे की पढ़ाई के लिए सीएलसी की आवश्यकता है. इसके लिए पूर्व में आवेदन दिया गया. लेकिन आज नहीं कल का बहाना बनाकर उनलोगों को परेशान किया जा रहा है. उनलोगों का कहना है कि अब किसी तरह का प्रमाणपत्र के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करा दिया गया है. बावजूद सीएलसी के लिए चक्कर लगाना पड़ रहा है. सोमवार व मंगलवार को भी उनलोगों को सामान्य प्रशाखा में प्रमाणपत्रों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

कहती है प्राचार्यबीएनएमयू का मामला है. उपलब्ध कराये गये प्रमाणपत्रों में गलती अधिक है. खासकर नाम पता को लेकर छात्राएं परेशान हो रही हैं. उनलोगों से आवेदन ली जा रही है. सभी के प्रमाणपत्रों को बीएनएमयू भेजी जायेगी.

डॉ दीपाली मंडल, प्राचार्य, एमजेएम महिला कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version