प्रतिनिधि, कोढ़ा
————————————
कोढ़ा गैंग के सदस्य को चोरी के बाइक के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा थाना क्षेत्र के शिव मंदिर जुराबगंज के निकट वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कोढ़ा पुलिस ने चोरी के एक बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास दर्ज है. मामले में कोढ़ा थाना अध्यक्ष मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में कटिहार भेज दिया है. थाना अध्यक्ष नंदकिशोर सहनी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पथ पर शिव मंदिर जुराबगंज के निकट वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान संदेह के आधार पर एक बाइक को रोका गया और कागजात की मांग की गयी. बाइक चालक के द्वारा बाइक का कोई भी कागजात उपलब्ध नहीं कराया गया तथा उन्होंने पुलिसिया पूछताछ के दौरान बाइक चोरी होने की बात कबूल की. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति से नाम पता पूछने पर भी अपना नाम झिम्मी यादव ग्राम नया टोला जुराबगंज थाना कोढ़ा निवासी बताया तथा यह कोढ़ा गैंग के सक्रिय सदस्य भी है. साथ ही इसके विरुद्ध पूर्व में भी कई आपराधिक इतिहास दर्ज है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है