15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 07:29 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों सहित भांजे की मौत, छह घायल

Advertisement

दुर्गावती थाना क्षेत्र रोहुआ गांव के समीप शुक्रवार की शाम एक स्कॉर्पियो एनएच दो पर पूर्व से खड़े क्षतिग्रस्त ट्रेलर में जा भिंडी थी. इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गये

Audio Book

ऑडियो सुनें

दुर्गावती/कर्मनाशा. दुर्गावती थाना क्षेत्र रोहुआ गांव के समीप शुक्रवार की शाम एक स्कॉर्पियो एनएच दो पर पूर्व से खड़े क्षतिग्रस्त ट्रेलर में जा भिंडी थी. इस दुर्घटना में तीन युवकों की मौत हो गयी तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, स्कार्पियो सवार सभी लोग क्षेत्र के करारी गांव से शाम लगभग चार बजे एक शादी समारोह में शामिल होने चैनपुर के नौघरा गांव जा रहे थे. स्काॅर्पियो एनएच टू के रास्ते से गुजरते रोहुआ खुर्द गांव के सामने पहुंची ही थी कि बगल के दाहिने साइड से गुजर रहे एक ट्रक अचानक स्काॅर्पियो के सामने की तरफ आ गया, जिससे बच निकलने के दौरान स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पूर्व से खड़े एक ट्रेलर (ट्रक) से जा भिंडी. जिसका नतीजा हुआ कि दुर्घटना में करारी गांव निवासी नसीम खान के 30 वर्षीय पुत्र जसीम खान की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद इलाज के क्रम में इनके छोटे बेटे सादाब खान 16 वर्ष व भांजा सायब खान 17 वर्ष की भी मौत हो गयी. बताया जाता है कि स्कॉर्पियो सवार घायलों में शामिल करारी गांव निवासी निजामुद्दीन का उम्र लगभग 25 वर्षीय पुत्र आकिब खान, हकीमुद्दीन खान का 24 वर्षीय पुत्र रब्बार खान, नसीम खान का 27 वर्षीय पुत्र सैफ खान, शमीम खान का 25 वर्षीय पुत्र अजीम खान, हसीमुद्दीन खान पुत्र उम्र 32 वर्ष सोनू खान, नसीम खान का पुत्र उम्र लगभग 20 वर्ष सादाब खान, जियाउद्दीन खान का 25 वर्षीय पुत्र आमीर खान तथा अपने ननिहाल करारी गांव आये यूपी चंदौली के केराय गांव निवासी सरफराज खान के पुत्र सायफ खान उम्र लगभग 17 वर्ष सभी गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इन सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इसी क्रम में इलाज के लिए वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय नसीम खान के दूसरे पुत्र सादाब खान की भी मौत रास्ते में हो गयी. जसीम अपने पिता नसीम खान का बड़ा पुत्र तथा सादाब सबसे छोटा पुत्र था. वहीं, वाराणसी ट्राॅमा सेंटर पहुंचने के कुछ ही समय बाद भांजे सायफ खान की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी. सायफ यूपी चंदौली जिले के केराय गांव निवासी सरफराज खान उर्फ कुल्लू खान का पुत्र था, जो अपने ननिहाल करारी गांव अपनी मां को ले जाने व शादी समारोह में भाग लेने के लिए आया हुआ था. यहां से हह भी शादी समारोह में जाने के लिए इसी स्कॉर्पियो में सवार था. यह सभी लोग एक ही परिवार के सगे संबंधी थे. खबर लिखे जाने तक घायल अजीम तथा रब्बार को बेहतर इलाज के बाद वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया, जिनकी हालत संतोषजनक है. जबकि, अन्य तीन घायलों का वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में तथा एक का इलाज ट्राॅमा सेंटर से लौटने के बाद चंदौली के एक प्राइवेट अस्पताल में जारी है. ## मृतक के परिजनों के सिर पर टूटा दुखों का पहाड़ बताते चलें कि करारी गांव निवासी नसीम खान पत्नी जहांआरा को तीन पुत्र व तीन पुत्रियां थीं. इसमें एक पुत्री की शादी हो गयी है. बड़े पुत्र जसिम जो सिविल इंजीनियर था. जसिम मुंबई के प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था, जो सड़क दुर्घटना में हुई मौत से एक सप्ताह पहले ही अपने भांजे की शादी में चैनपुर के नौघरा गांव शादी समारोह में जाने के लिए आया हुआ था. इनका सबसे छोटा पुत्र 16 वर्षीय सादाब की भी मौत इस सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद हो गयी. इलाज के लिए वाराणसी ले जाते समय रास्ते में हो गयी. शादाब इंटर का छात्र था. वहीं, इनका माझिल पुत्र सैफ खान ( 22) वर्ष जो बीए का छात्र है, वह भी घायल हो गया है. सैफ खान का इलाज अभी वाराणसी के ट्राॅमा सेंटर में चल रहा है. इस घटना से आहत परिजनों की चीत्कार से करारी गांव का माहौल गमगीन हो गया है. इतना ही नहीं अपने ननिहाल करारी गांव आया सायफ खान भी अपने सगे संबंधियों के साथ इसी स्कॉर्पियो में सवार होकर शादी समारोह में जा रहा था. जाते समय हुई भीषण सड़क दुर्घटना के दौरान वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सभी घायलों के साथ वाराणसी ट्राॅमा सेंटर भेजा गया था, जहां चल रहे इलाज के दौरान रात लगभग 8:00 बजे उसकी भी मौत हो गयी. इधर, मौत की खबर मिलते ही ननिहाल के अलावा यूपी चंदौली के केराये गांव में भी परिजनों की करुण रुदन से दरवाजे पहुंचे ढांढस बंधाने ने वालों के आंखों से आंसू छलक पड़े थे. ## घायलों में दो डिस्चार्ज, चार का चल रहा इलाज मिली जानकारी के अनुसार, सड़क दुर्घटना में घायल स्कार्पियो सवार आकिब खान ( 25) वर्ष डीएलएड, सैफ (22) वर्ष बीए का छात्र है, तथा आमिर (27 ) वर्ष जो वाराणसी में ही पढता था. इन सभी का इलाज खबर लिखे जाने तक ट्राॅमा सेंटर वाराणसी में चल रहा है. इसके अलावा सड़क दुर्घटना में घायल सोनू खान 32 वर्ष जो शादीशुदा है ट्राॅमा सेंटर से डिस्चार्ज होने के बाद हालत में सुधार नहीं होते देखा चंदौली के एक प्राइवेट अस्पताल में इलाजरत है. इसके अलावा ट्रॉमा सेंटर से डिस्चार्ज घायलों में शामिल रहबर कलाम, उर्फ शेरू ( 23) वर्ष व बीए पार्ट वन का छात्र घायल अजीम खान इलाज के बाद घर आ गये हैं.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें