13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 05:19 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

फिर गैस कटर से एटीएम काट चोरी का प्रयास, सायरन बजने से बचे रुपये

Advertisement

एक बार फिर गैस कटर से एनएच-दो के किनारे स्थित एटीएम को काट पैसा चोरी करने का प्रयास किया गया. लेकिन, अचानक सायरन बजने के कारण पैसा बच गया. यदि सायरन नहीं बजता, तो पुसौली एटीएम को काटकर हुई रुपये चोरी जैसी घटना की तरह आसानी से पैसे चोरी कर लेते.

Audio Book

ऑडियो सुनें

मोहनिया शहर. एक बार फिर गैस कटर से एनएच-दो के किनारे स्थित एटीएम को काट पैसा चोरी करने का प्रयास किया गया. लेकिन, अचानक सायरन बजने के कारण पैसा बच गया. यदि सायरन नहीं बजता, तो पुसौली एटीएम को काटकर हुई रुपये चोरी जैसी घटना की तरह आसानी से पैसे चोरी कर लेते. लेकिन, पुलिस के आने की आहट पर अपराधी भाग गये. मालूम हो कि एक वर्ष पूर्व कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार में एनएच दो किनारे स्थित एसबीआइ की एटीएम को काट कर 17 लाख रुपये की चोरी कर ली थी. इसके बाद मोहनिया थाना क्षेत्र के पावर ग्रिड पुसौली गेट के समीप एनएच दो के किनारे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम को गैस कटर से काट पैसा चोरी का प्रयास किया गया. लेकिन, संयोग अच्छा था कि मुंबई में स्थित कंट्रोल रूम में सायरन बजने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जिससे एटीएम में डाला गया पैसा चोरी होने से बच गया. यहां अपराधी पुलिस की आहट मिलते ही भाग निकले. गौरतलब है कि मोहनिया थाना क्षेत्र के अतिव्यस्ततम सड़क एनएच दो के किनारे व पावर ग्रिड पुसौली गेट के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा की बरहुली शाखा स्थित है. बैंक के अगले हिस्से में एटीएम स्थित है, जहां केवल बैंक खुलने के दौरान ही एटीएम खुला रहता है. गुरुवार से बैंक बंद होने के कारण एटीएम भी बंद था. लेकिन, शुक्रवार की रात अपराधियों द्वारा बैंक के पिछले हिस्से बैंक की चहारदीवारी के अंदर प्रवेश कर गये. जहां पहले एटीएम के शटर में लगे दोनों तरफ के ताला को तोड़ दिया और शटर को खोल अंदर लगे सभी सीसीटीवी कैमरा व एलार्म के तार को काट दिये. इसके बाद आसानी से गैस मशीन को सेट कर एटीएम मशीन को काटने लगे. इसी दौरान एटीएम में लगा ऑनलाइन एलार्म सिस्टम मुंबई में स्थित कंट्रोल रूम में बजने लगा, जिसे देख कंट्रोल रूम के कर्मी द्वारा आननफानन में इसकी सूचना मोहनिया थाना को फोन कर दी गयी. सूचना पर मोहनिया थाना, कुदरा थाना व 112 की पुलिस टीम के अलावा मोहनिया डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे, जहां पुलिस के सायरन व बत्ती जलते देख सभी अपराधी सभी सामान छोड़ भाग गये. पुलिस एटीएम में पहुंची तो देखा काफी हिस्सा एटीएम मशीन का अपराधियों द्वारा काट दिया गया है. वहां गैस सिलिंडर, कटर मशीन, दो लोहा का औजार रखा हुआ बरामद किया गया, जिसे जब्त कर पुलिस द्वारा थाने लाया गया. इधर, सूचना पर डीआइयू टीम, एफएसएल टीम व डॉग स्कवाड द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. अपराधियों का एक ग्लब्स व एक चादर भी पुलिस ने बरामद किया है. मोहनिया थाना क्षेत्र के पुसौली पावर ग्रिड गेट के समीप स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम को काट पैसा चोरी करने से पहले अपराधी बैंक परिसर से लेकर एटीएम में लगे सभी सीसीटीवी कैमरे के तार को काट दिये थे. इसके साथ ही एटीएम के एलसीडी में लगे कैमरा को भी तोड़ दिया गया था, जिसके कारण एटीएम में लगा अलार्म नहीं बजा. इधर अपराधियों द्वारा जब एटीएम काटना शुरू किया, तो मुंबई में स्थित कंट्रोल रूम में अलार्म बजने लगा. जब एटीएम मशीन में लगे सीसीटीवी कैमरा का कंट्रोल रूम में बैठा कर्मी अवलोकन किया, तो कैमरा डिस्कनेक्ट बता रहा था. जब पीछे का फुटेज देखा तो एटीएम में दो व्यक्ति घुस रहे है. उस फुटेज को मोहनिया थाना को भेजते हुए एटीएम काटने की सूचना दी गयी. फुटेज में एटीएम में घुसे दोनों अपराधी गमछा से मुंह को बंधे दिख रहे हैं. # एटीएम मशीन से दो अपराधियों का मिला फिंगर प्रिंट बरहुली बीओबी के एटीएम काट पैसा चोरी के घटना में एटीएम मशीन काटने के दौरान दो अपराधी का फिंगर प्रिंट मिला है. घटना की सूचना पर पहुंची एफएसएल की दो सदस्यीय टीम ने एटीएम मशीन के साथ एटीएम के अंदर मौजूद फिंगरप्रिंट को इकट्ठा कर अपने साथ ले गयी. साथ ही सूचना पर सासाराम से पहुंची डॉग स्कवाड की टीम द्वारा अपराधियों के मिले ग्लब्स के जरिये जांच शुरू कर दी गयी है. ग्लब्स को सूंघते ही डॉग बैंक परिसर के पिछले हिस्से पहुंचा, जहां से अपराधी बैंक परिसर में प्रवेश किये थे. इसके बाद पीछे स्थित खुले खेत से होकर सभी अपराधी भागे थे, वहा भी डॉग पहुंचा. भागने के दौरान एक चादर भी खेत में अपराधी फेंक दिये थे, जिसे पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि बाहर कितने और अपराधी मौजूद थे, पुलिस यह पता लगाने में जुटी है. # पुलिस सायरन व बत्ती जलते देख भाग गये अपराधी मोहनिया थाना के बीओबी बरहुली स्थित एटीएम मशीन को काट पैसा चोरी करने पहुंचे अपराधी जैसे ही पुलिस का सायरन व बत्ती जलते देखा, तो गैस कटर से काट रहे एटीएम मशीन को छोड़ कर भाग निकले. जबकि, एटीएम मशीन का काफी हिस्सा काट दिया गया था. केवल कुछ मिनट में बचा हिस्सा काट कर केवल पैसा निकालना ही बाकी था. लेकिन, पुलिस सायरन व पुलिस वाहन पर जलते बत्ती से सावधान होकर बैंक परिसर के पिछले हिस्से में लगे गेट का ताला तोड़ आसानी से नदी की तरफ भाग गये. यदि पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने से पहले सायरन व बत्ती बंद कर पहुंचती, तो शायद एटीएम काटने वाले सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होते. # सो रहा था बैंक व एटीएम की सुरक्षा में लगा गार्ड मोहनिया थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा बरहुली शाखा व एटीएम के लिए लगाया गया गार्ड बेखर होकर सो रहा था. इधर, अपराधी पैसा चोरी के लिए एटीएम मशीन को काट रहे थे. यहां कंट्रोल रूम से मिली सूचना पर पुलिस पहुंची, तो गार्ड सोया हुआ था, जिसे पुलिस द्वारा जगा कर लाया गया, तब जानकारी हुई कि एटीएम मशीन को काट चोरी का प्रयास किया जा रहा था. इसे पुलिस ने गंभीरता से लिया है. जबकि, बैंक और एटीएम की सुरक्षा के लिए एक चौकीदार की भी तैनाती की गयी है, लेकिन चौकीदार छठ पूजा में ड्यूटी के कारण बैंक सुरक्षा में नहीं आया था. # 10 दिन पहले डाले गये थे एटीएम में रुपये बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम में 10 दिन पूर्व ही बैंक द्वारा ही पैसे डाले गये थे, जिसमें कितना पैसा बचे थे, इसकी जांच में बैंक के अधिकारी जुटे रहे. मालूम हो कि बैंक ऑफ बड़ौदा बरहुली शाखा के अधीन एटीएम है, जिसमें पैसा डालने की जिम्मेदारी बैंक की ही है. ऐसे में बैंक बंद होने के समय में एटीएम भी बंद रहता है. छठ पूजा को लेकर चार दिन लगातार छुट्टी थी, जिसके कारण गुरुवार से ही बैंक के साथ एटीएम भी बंद था और सभी अधिकारी छुट्टी पर थे. एटीएम काट चोरी की सूचना पर बैंक के क्लर्क पहुंचे थे, जबकि ज्वाइंट मैनेजर और मैनेजर रास्ते में थे, जिनके आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि कितनी राशि एटीएम में डाली गयी थी और कितनी राशि बची है. इनसेट:- 24 घंटे पुलिस गश्ती के दावा की खुली पोल मोहनिया शहर. भले ही मोहनिया पुलिस एनएच दो पर गश्ती करने का दावा करती हो, लेकिन 24 घंटे चलने वाले जीटी रोड के किनारे एटीएम मशीन को काट कर पैसा चोरी करने का प्रयास ने पुलिस द्वारा गश्ती करने के दावे पर सवाल खड़ा कर दिया है. मालूम हो की दिल्ली से कोलकाता को जाने वाली अति व्यस्ततम सड़क एनएच दो के किनारे पावर ग्रिड गेट के समीप बीओबी बैंक की एटीएम मशीन को गैस कटर से काट कर जिस तरह करीब दो घंटे तक पैसा चोरी के प्रयास अपराधी करते रहे. लेकिन, गश्ती करने का दावा करने वाली मोहनिया पुलिस को भनक तक नहीं लगी. जबकि, मोहनिया पुलिस द्वारा 112 पुलिस वाहन से लेकर मोहनिया थाना के वाहन से गश्ती करने का दावा कर रही हैं. लेकिन, जिले में दूसरी बार एटीएम काट पैसा चोरी करने के प्रयास ने पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं. मालूम हो कि एटीएम मशीन काट पैसा चोरी की सूचना कंट्रोल रूम से मोहनिया पुलिस को साढ़े तीन बजे सुबह मिली, जबकि सीसीटीवी फुटेज में करीब डेढ़ बजे ही बैंक परिसर में दो अपराधी दिखाई दे रहे हैं, जहां करीब दो घंटे तक एटीएम मशीन को काटते रहे, लेकिन एनएच टू पर गश्त करने वाली पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें