13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:50 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Fire News: इंजीनियरिंग कॉलेज में लगी आग, छात्रों तथा कॉलेज स्टाफ ने दिखाई बहादुरी

Advertisement

Fire News: एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जैसे हीं सूचना मिली वैसे हीं एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के साथ तीन दमकल मशीनों तथा तीन फायर फाइटरों की टीम के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को लेकर पहुंचे थें, ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना किया जा सके.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Fire News, कैमूर. शुक्रवार की दोपहर ढाई बजे जैतपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के एग्जाम डिपार्टमेंट हाल में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई. इस घटना में कॉलेज के करीब 5 लाख रुपए के आर्थिक नुकसान का आकलन किया गया. इस घटना के बाद कॉलेज कैंपस में अफ़रा-तफ़री का माहौल उत्पन्न हो गया, जबकि कॉलेज परिसर के गेट के बाहर सड़क पर सैकड़ों राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई. इस घटना की सूचना पर एसडीएम विजय कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार दल-बल के साथ छोटे बड़े मिलाकर कुल तीन फायर ब्रिगेड वहां को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे, तबतक राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्रों तथा कॉलेज स्टाफ के मदद से आग को नियंत्रित कर लिया गया था. इस घटना में एक बड़ी प्रिंटर मशीन, कंप्यूटर का की बोर्ड, ट्यूबलाइट, एसी, कुर्सी-टेबल, एग्जाम देने वाले कॉपियों के बंडल समेत कई अन्य उपयोगी व महंगे उपकरण आगलगी के भेंट चढ़ गए, साथ हीं संबंधित हाल के दो खिड़कियों पर आग बुझाने के लिए पानी डालने पर गर्म-ठंडा पाकर उसके कांच भी टूट गए. जबकि उक्त हाल के सारे हिस्से आगलगी व उसके धुएं से पूरी तरह से काले हो गए.

- Advertisement -

45 मिनट के भीतर आग पर काबू

इस तरह से इस घटना में कुल करीब 5 लाख रुपए से अधिक के नुकसान होने की आशंका कॉलेज प्रशासन द्वारा जताई जा रही है. घटना के संबंध में पता चला है कि शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से हुई इस आग लगी की घटना तब हुई, जब कॉलेज का लंच टाइम चल रहा था. ऐसे में इस घटना की सर्वप्रथम जानकारी कॉलेज में ड्यूटी में तैनात किए गए सिक्योरिटी गार्डों को हुई, जो कि शोरगुल करना शुरू कर दिए. शोरगुल सुनने के बाद घटनास्थल पर कॉलेज के अलग-अलग बिल्डिंग से निकलकर छात्र आए, साथ-हीं-साथ कॉलेज के टीचिंग और सारे नॉन टीचिंग स्टाफ भी मौके पर जुट गए तथा फायर एक्सटिंग्विस्लर (आग बुझाने वाला यंत्र) तथा समरसीबल के पानी के माध्यम से आग नियंत्रण करने का कार्य आरंभ हो गया, और अगले 45 मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया गया, उधर कॉलेज प्रशासन द्वारा इस घटना की सूचना जिला के आला अधिकारियों को भी दे दी गई थी. जिसको गंभीरतस लेते हुए एसडीएम विजय कुमार व एसडीपीओ शिवशंकर कुमार कुल तीन फायर फाइटर्स की टीम को लेकर पहुंचे, मगर इससे पहले हीं आगलगी को नियंत्रण में ले लिया गया था.

Whatsapp Image 2024 10 04 At 5.56.37 Pm
Fire news: इंजीनियरिंग कॉलेज में लगी आग, छात्रों तथा कॉलेज स्टाफ ने दिखाई बहादुरी 2

छात्रों ने किया सहयोग

आगलगी पर काबू पाने के लिए मुख्य रूप से जिन छात्रों व शिक्षकों ने अपनी-अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनमें सेकंड ईयर के छात्र सुभाष दुबे व प्रभात कुमार, थर्ड ईयर के छात्र बादल मिश्रा, प्रिंस कुमार, राहुल कुमार सिंह, रिशू राज के साथ-साथ सिविल डिपार्टमेंट के प्रोफेसर साज अहमद तथा मनीष कुमार नाम शामिल हैं. इस घटना के बारे में उक्त छात्रों ने बताया कि बहुत सारे छात्र एसे थें, जो कि आग लगी से संबंधित एग्जाम हॉल के इर्द-गिर्द वाले कमरे में मौजूद थें, जिन्हें हम-सभी द्वारा उन्हें इस घटना की सूचना आनंद फागण में बिल्डिंग से बाहर निकाल दिया गया. उक्त छात्रों के मुताबिक आग लगी पर काबू पाने के दौरान फर्श पर पसरे पानी में फिसल कर गिरने से कोई एक छात्र मामूली रूप से घायल भी हो गया है.

क्या बोले प्राचार्य

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि इस घटना में यदि सबसे महंगी कोई वस्तु जली है, तो वह हमारी बड़ी वाली प्रिंटिंग मशीन है। उन्होंने इस घटना में करीब 5 लाख रुपए से अधिक की क्षति होने की अनुमान लगाई है।

एसडीएम ने दिया बयान

एसडीएम विजय कुमार ने बताया कि उन्हें इस घटना की जैसे हीं सूचना मिली वैसे हीं एसडीपीओ शिवशंकर कुमार के साथ तीन दमकल मशीनों तथा तीन फायर फाइटरों की टीम के साथ-साथ पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को लेकर पहुंचे थें, ताकि किसी भी परिस्थिति का सामना किया जा सके. मगर इससे पहले हीं कॉलेज प्रशासन तथा छात्रों के तत्परता से आगलगी पर काबू पा लिया गया था. उन्होंने बताया कि इस घटना में कॉलेज के काफी उपकरण जलकर राख हो गए हैं, हालांकि आर्थिक रुप से नुकसान के आंकड़े के बारे में कॉलेज प्रशासन हीं बता सकता है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Land Survey: जमीन के कागजात नहीं होने पर सरकार करेगी मदद, मंत्री दिलीप जायसवाल ने किया बड़ा ऐलान

Bihar Teacher: बिहार में 65 शिक्षकों की नौकरी पर लटकी तलवार, एक सप्ताह का मिला अल्टीमेटम, लिस्ट जारी

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें