17.3 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 09:54 pm
17.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Jharkhand Breaking News Live: ज्यादा कमाई के चक्कर में जसीडीह के युवक ने गंवाए 35 हजार रुपये

Advertisement

Jharkhand Breaking News Live Updates: झारखंड की क्राइम, पॉलिटिक्स समेत दूसरी जरूरी खबरों के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के LIVE सेक्शन में. झारखंड की हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले. लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ...

Audio Book

ऑडियो सुनें

लाइव अपडेट

ज्यादा कमाई के चक्कर में जसीडीह के युवक ने गंवाए 35 हजार रुपये

देवघर : ज्यादा कमाई के चक्कर में जसीडीह निवासी कुंदन कुमार 35 हजार रुपये गंवा बैठा. बुधवार को उसने साइबर थाने में आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. कुंदन ने बताया कि अमेजॉन एवं फ्लिपकार्ट द्वारा कुंदन को ऑनलाइन दोगुना कमाई का ऑफर मिला था. उसने दी गयी जानकारियों के आधार पर लिंक पर क्लिक कर 500 रुपये डाला. कुछ देर के बाद उसके वॉलेट में 1600 सौ रुपये आ गये, जिससे उसकी लालच बढ़ गयी. लालच में ज्यादा कमाई की चाहत में कुछ देर बाद फिर से दो बार में 25 हजार एवं 10 हजार रुपये जमा कर दिये. मगर, उसके वॉलेट में फिर कोई राशि रिटर्न नहीं हो सकी. परेशान होकर उसने घंटों टोल फ्री नंबर से लेकर अन्य फोन नंबरों तक जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की, मगर उसे किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिल सकी. खुद को ठगा महसूस करते हुए साइबर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात ठग के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. फिलहाल, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

- Advertisement -

देवघर के बाबा मंदिर में उपनयन एवं मुंडन कराने आये भक्तों की उमड़ी भीड़

देवघर : ज्येष्ठ मास कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि के अवसर पर बाबा मंदिर में मुंडन एवं उपनयन कराने आये भक्तों की काफी भीड़ देखी गयी. मंदिर में गर्मी से राहत के लिए बनाये गये शेड के नीचे जगह- जगह भक्तों को मुंडन एवं उपनय संस्कार कराते देखा गया. शुभ दिवस होने के कारण सुबह से लेकर देर शाम तक करीब दो हजार लोगों ने अपने बच्चे का मुंडन कराया, वहीं पांच सौ के करीब भक्तों ने उपनयन कराया. दरभंगा से आये रामजी चौधरी ने बताया कि मिथिला से आये लोगों का बाबा भोले नाथ का पुराना नाता है. हमारे बच्चों का मुंडन एवं उपनयन संस्कार बाबा के प्रांगण में ही होता है. ये परंपरा प्राचीन समय से ही चली आ रही है. इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए दोनों बच्चों का मुंडन भी इसी परिसर में कराने के लिए आये हैं. एक मुंडन संस्कार में परिवार से करीब बीस से पच्चीस लोग शामिल होने पहुंचते हैं. जिसके कारण इन दिनों मिथिला क्षेत्र खासकर मुंडन एवं उपनय वाले दिनों में अधिक लोगों का आगमन होता है. इसमें मुख्य रूप से मधुबनी, सहरसा, सीतामढ़ी के अलावा नेपाल के जनकपुर से भी लोगों की अधिक संख्या होती है.

दुमका-पाकुड़ मार्ग पर हाईवा व बस में भिड़ंत, जवान समेत आधा दर्जन यात्री घायल

दुमका नगर : दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के नकटी गांव के पास बुधवार को यात्रियों से भरी बस और हाइवा के आमने-सामने टक्कर में बस में सफर कर रहे करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. लोगों की सहायता से गंभीर रूप से घायल दो लोगों को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. घायलों में पाकुड़ पुलिस के जवान कनक बास्की और देवघर जिलांतर्गत सारठ थाना क्षेत्र के उमाचरण मिश्रा शामिल हैं. घायल जवान रानीश्वर थाना क्षेत्र के बाखला सुखजोड़ा का रहनेवाला है. घायल ने बताया वह रांची से ट्रैनिंग कर सानिया बस से पाकुड़ लौट रहा था. नकटी गांव के पास सामने से आ रही हाईवा के जोरदार धक्के से बस क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में सभी यात्रियों को हल्की चोटे आयी. हादसे के बाद लोगों ने हाईवा के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना के एएसआई मंगल उरांव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों को जब्त कर थाना लायी. आगे की कार्रवई की जा रही है.

रांची के नावाडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में पिता-पुत्र की मौत

बुंडू : रांची-टाटा मार्ग स्थित दशम फॉल थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के समीप सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गयी. बताया गया कि स्कॉर्पियो की चपेट में आने से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे उपचार के लिए अनुमंडल अस्पताल, बुंडू लाया गया. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. दोनों मृतक बुंडू थाना क्षेत्र के कोडदा गांव निवासी सनीका मुंडा (उम्र 52 वर्ष) और उसका बेटा सुखदेव मुंडा (34 वर्ष ) है. दोनों के शव को दशम फॉल थाना पुलिस पोस्टमार्टम के लिए रिम्स रांची भेज दिया है. बताया गया कि दोनों मामा के यहां भोज में शामिल होने के लिए किताबेड़ा, बुंडू गांव जा रहा था. इसी दौरान स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया. इधर, उनके परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस घटना से ग्रामीणों में शोक की लहर है.

रामचंद्रपुर के पास पिकअप वैन ने ई-रिक्शा को मारी टक्कर, चालक सहित 2 यात्री घायल

चक्रधरपुर : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर-सोनुवा मुख्य मार्ग स्थित रामचंद्रपुर पेट्रोल पंप के पास पिकअप वैन ने ई-रिक्शा को जोरदार धक्का मार दिया. जिससे ई-रिक्शा चालक चांदमारी निवासी अक्षय कुमार रावत राय के अलावा ई-रिक्शा में सवार लौड़िया गांव निवासी प्रीति कांडेयांग तथा आशा कांडेयांग गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार, आशा और प्रीति चक्रधरपुर गुदड़ी बाजार साप्ताहिक हाट करने आये थे. वापस जाने के दौरान रामचंद्रपुर के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने ई-रिक्शा को धक्का मारा. सभी घायलों को चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल लाया गया. जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया.

CM हेमंत सोरेन से मिलने पहुंचे बिहार सीएम नीतीश कुमार व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

Jharkhand Breaking News Live: ज्यादा कमाई के चक्कर में जसीडीह के युवक ने गंवाए 35 हजार रुपये
Jharkhand breaking news live: ज्यादा कमाई के चक्कर में जसीडीह के युवक ने गंवाए 35 हजार रुपये 1

रांची : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने उनके आवास पहुंचे. कांके रोड स्थित उनके आवास में सीएम हेमंत सोरेन ने दोनों का गर्मजोशी से स्वागत किया. सभी नेता पत्रकारों से बात कर रहे हैं.

पलामू के रेड़मा में एक टिंबर में लगी आग, लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख

पलामू : शहर के रेडमा स्थित लकड़ी डिपो जेएम टिंबर में बुधवार की दोपहर अचानक आग लग गयी. आग लग जाने से लाखों रुपये की लकड़ी जलकर राख हो गई है. लकड़ी में लगी आग में काबू पाने के लिए दमकल पदाधिकारी और कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस संबंध में डिपो मालिक इंद्रजीत सिंह डिंपल ने बताया है कि इस आगजनी से काफी नुकसान हुआ है. हालांकि, आग लगने से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पहुंचे रांची

Jharkhand Breaking News Live: ज्यादा कमाई के चक्कर में जसीडीह के युवक ने गंवाए 35 हजार रुपये
Jharkhand breaking news live: ज्यादा कमाई के चक्कर में जसीडीह के युवक ने गंवाए 35 हजार रुपये 2

रांची : विपक्षी दलों को एकजुट करने के उद्देश्य से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बुधवार की शाम रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. बिहार के सीएम और डिप्टी सीएम का स्वागत करने झारखंड के मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री सत्यानंद भोक्ता एयरपोर्ट पर पहुंचे. जदूय के प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो भी मौजूद थे. वहीं, जदयू और राजद कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार लोगों का अभिनंदन स्वीकार करते हुए निकल गये. बता दें कि बुधवार की शाम मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव मिलेंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना से रांची के लिए हुए रवाना

रांची : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रांची के लिए रवाना हो गये हैं. कुछ देर में रांची एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भेंट करेंगे. बता दें कि वर्ष 2024 में होनेवाले लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से सीएम नीतीश कुमार ने पहल शुरू की है.

रांची में पद्मश्री प्रोफेसर HC वर्मा, DSPMU के कार्यक्रम में हुए शामिल

पद्मश्री प्रोफेसर HC वर्मा आज रांची में हैं. वे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्विद्यालय के एक कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.

107 सहायक सरकारी वकीलों को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन दे रहे हैं नियुक्ति पत्र

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राजधानी के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भ‍वन में 107 सहायक सरकारी वकीलों (सहायक लोक अभियोजक) को नियुक्ति पत्र प्रदान कर रहे हैं.

गुमला में दंपती समेत तीन लोगों की हत्या

गुमला जिले में बुधवार को एक दंपती समेत तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. जिले के बिशुनपुर थाना क्षेत्र के रीसा पाठ में जमीन विवाद में पति-पत्नी की हत्या कर दी गयी, जबकि रायडीह में मवेशी को लेकर हुए विवाद में एक वृद्ध की टांगी से काटकर हत्या कर दी गयी.

नीतीश कुमार और हेमंत सोरेन रांची में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज रांची में संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे. दोनों राज्यों के मुख्यमंत्री शाम 5:30 बजे एक साथ मीडिया से मुखातिब होंगे. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से यह जानकारी दी गयी है.

सेना की जमीन के मालिक जयंत कर्नाड पूछताछ के लिए ईडी ऑफिस पहुंचे

सेना की जमीन के मालिक जयंत कर्नाड पूछताछ के लिए रांची स्थित प्रवर्तन निदेशालय (इडी) के दफ्तर पहुंच गये. हालांकि, दिलीप घोष 12 बजे तक ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे. दस्तावेजों की हेराफेरी कर जमीन की रजिस्ट्री किये जाने के मामले में पूछताछ के लिए इन लोगों ईडी ने समन किया था.

CM हेमंत सोरेन कल पतरातू में भव्य 'पर्यटन विहार' का करेंगे उद्घाटन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 11 मई को पतरातू डैम के समीप, भव्य वीआईपी गेस्ट हाउस 'पर्यटन विहार' का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर करीब 12:00 बजे होगा. इस समारोह में पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित किए गए फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के सभी विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाना है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, विशिष्ट अतिथि मंत्री हफीजुल हसन, गणमान्य अतिथि हजारीबाग सांसद जयंत सिन्हा और बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद उपस्थित रहेंगे.

साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए ट्रेनिंग लेंगे पुलिसकर्मी

रांची. झारखंड पुलिस को साइबर क्राइम की रोकथाम और अनुसंधान सहित अन्य विषयों पर विशेषज्ञ ट्रेनिंग देंगे. इसके लिए सीआइडी मुख्यालय ने तैयारी शुरू कर दी है. ट्रेनिंग 12 से 16 मई तक होटवार स्थित अनुसंधान प्रशिक्षण विद्यालय में दी जायेगी. ट्रेनिंग देने के लिए गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत आइफोरसी के अधिकारी के अलावा दूसरे राज्य के आइपीएस अधिकारियों को बुलाया जा रहा है. ट्रेनिंग के लिए सीआइडी मुख्यालय ने जिलों से अफसरों के संबंध में ब्योरा मांगा है. ऑनलाइन ट्रेनिंग से संबंधित लिंक मोबाइल पर राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों को उपलब्ध कराया जायेगा.

सहायक लोक अभियोजकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे सीएम हेमंत सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को झारखंड अभियोजन सेवा हेतु चयनित सहायक लोक अभियोजकों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. साथ ही बता दें कि यह कार्यक्रम दोपहर एक बजे से रांची के धुर्वा स्थित प्रोजेक्ट भवन में होना है.

रांची दौरे पर बिहार के CM नीतीश कुमार, CM हेमंत सोरेन से करेंगे मुलाकात

बिहार के सीएम नीतीश कुमार 10 मई (बुधवार) को झारखंड की राजधानी रांची पहुंच रहे हैं. जानकारी के अनुसार विशेष विमान से वे पटना से रवाना होंगे और शाम 4 बजे रांची पहुंचेंगे. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ़ ललन सिंह भी आएंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें