16.1 C
Ranchi
Tuesday, February 11, 2025 | 07:50 am
16.1 C
Ranchi
HomeBiharJehanabadमखदुमपुर प्रखंड की 15 पंचायतों में पैक्स चुनाव आज, तैयारी पूरी

मखदुमपुर प्रखंड की 15 पंचायतों में पैक्स चुनाव आज, तैयारी पूरी

- Advertisment -

मखदुमपुर.

प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइस्कूल में बने क्लस्टर सेंटर में पहुंचे चुनाव कर्मियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराया गया. वहीं जिले के एसडीओ राजीव रंजन सिंह, डीएसपी संजीव कुमार, निशांत कुमार, बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने मतदान कर्मियों को ब्रीफिंग किया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी मतदान केंद्र के समीप किसी के घर का खाना, चाय, पानी नहीं करेंगे. वहीं मतदान केंद्र से 200 गज की दूरी पर सभी को रहने को कहेंगे. उन्होंने कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर आप सीधा कंट्रोल में संपर्क करें, कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में लोग मतदान करने को लेकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर आते हैं, ऐसी स्थिति में दूसरा प्रमाण पत्र की मांग करेंगे. वहीं डीएसपी संजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा की पुख्ता प्रबंध किया गया है. किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं मतदान कर्मी चुनाव सामग्री लेकर अपने मतदान केंद्र को रवाना हो गये हैं.

46 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे पैक्स चुनाव का वोट :

शुक्रवार को प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 46 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 15 पंचायतों के 32589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बाबत बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में 22 पंचायत हैं, जिसमें धरनई और कचनावां पंचायत का कार्यकाल पूरा नहीं होने से वहां चुनाव नहीं हो रहा है. 20 पंचायत में नामांकन कराया गया था, जिसमें 4 पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं जगपुरा पंचायत में चुनाव प्राधिकार के निर्देश पर स्थगित किया गया है. शेष बचे 15 पंचायत में चुनाव कराये जा रहे हैं जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 58 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जिसका मतदान शुक्रवार को कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

मखदुमपुर.

प्रखंड में तीसरे चरण में होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित हाइस्कूल में बने क्लस्टर सेंटर में पहुंचे चुनाव कर्मियों को चुनाव सामग्री उपलब्ध कराया गया. वहीं जिले के एसडीओ राजीव रंजन सिंह, डीएसपी संजीव कुमार, निशांत कुमार, बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने मतदान कर्मियों को ब्रीफिंग किया. इस दौरान एसडीएम ने कहा कि कोई भी मतदान कर्मी मतदान केंद्र के समीप किसी के घर का खाना, चाय, पानी नहीं करेंगे. वहीं मतदान केंद्र से 200 गज की दूरी पर सभी को रहने को कहेंगे. उन्होंने कहा कि किसी तरह की गड़बड़ी होने पर आप सीधा कंट्रोल में संपर्क करें, कोई भी गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कहा कि चुनाव में लोग मतदान करने को लेकर फर्जी आधार कार्ड बनाकर आते हैं, ऐसी स्थिति में दूसरा प्रमाण पत्र की मांग करेंगे. वहीं डीएसपी संजीव कुमार ने कहा कि सुरक्षा की पुख्ता प्रबंध किया गया है. किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. वहीं मतदान कर्मी चुनाव सामग्री लेकर अपने मतदान केंद्र को रवाना हो गये हैं.

46 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे पैक्स चुनाव का वोट :

शुक्रवार को प्रखंड में होने वाले पैक्स चुनाव के लिए 46 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जहां 15 पंचायतों के 32589 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस बाबत बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने बताया कि प्रखंड में 22 पंचायत हैं, जिसमें धरनई और कचनावां पंचायत का कार्यकाल पूरा नहीं होने से वहां चुनाव नहीं हो रहा है. 20 पंचायत में नामांकन कराया गया था, जिसमें 4 पंचायतों में निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं. वहीं जगपुरा पंचायत में चुनाव प्राधिकार के निर्देश पर स्थगित किया गया है. शेष बचे 15 पंचायत में चुनाव कराये जा रहे हैं जिसमें अध्यक्ष पद के लिए 58 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं, जिसका मतदान शुक्रवार को कराया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें