17.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 01:03 am
17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

कौन होगा जमुई का सांसद, फैसला आज

Advertisement

कोई भी जीते पहली बार पहुंचेगा लोकसभा

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमुई. मतगणना की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. मंगलवार सुबह 8:00 बजे से केकेएम कॉलेज में जमुई लोकसभा सीट के लिा पड़े मतों की गिनती शुरू हो जायेगी. पहला रुझान आने में लगभग एक से डेढ़ घंटे का वक्त लगेगा. वहीं फाइनल परिणाम आने में 10 से 12 घंटे का समय लग सकता है. मतगणना के लिए विधानसभा वार 14-14 टेबल लगाये गये हैं. मतगणना को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाये रखने के लिये जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा कुल 107 अधिकारियों को मतगणना कक्ष के भीतर और बाहर प्रतिनियुक्ति किया गया है. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार ने सोमवार को लगातार केकेएम कॉलेज में कैंपेन किया. इस दौरान उन्होंने मतगणना को लेकर कई तरह के दिशा-निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि मतगणना कक्ष के प्रवेश द्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस वालों को तैनात किया गया है. प्रत्याशी व मतगणना अभिकर्ता को लेकर अलग जबकि प्रशासन, प्रेक्षक, मीडिया समेत अन्य लोगों के लिए अलग प्रवेश बनाया गया है. मतगणना केंद्र के अंदर ही मीडिया सेंटर भी बनाया गया है. जहां से रुझान की पल-पल की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने बताया कि ईवीएम की काउंटिंग के साथ-साथ पोस्टल बैलेट की भी काउंटिंग की जायेगी.

सीसीटीवी कैमरे की रहेगी निगरानी:

निर्वाचन आयोग के निर्देश के आधार पर सीसीटीवी कैमरे से मतगणना केंद्र की निगरानी करायी जायेगी. प्रत्येक मतगणना कक्ष में चार-चार सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इसके अलावा बरामदे से लेकर मुख्य द्वार तथा केकेएम कॉलेज स्थित मतगणना कक्ष जाने वाले मुख्य सड़क तक सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जायेगी. यह सभी कैमरे सीधे आयोग के कार्यालय से कनेक्ट रहेंगे. जिलाधिकारी राकेश कुमार ने इसे लेकर पहले ही साफ कर दिया था कि मतगणना को लेकर कहीं से भी किसी को शिकायत का कोई मौका नहीं मिले इसके फूल प्रूफ प्लानिंग की गयी है. मतगणना कक्ष के भीतर तथा मतगणना स्थल तक अधिकृत लोगों के अलावा किसी को भी जाने की इजाजत नहीं होगी. इसे रोकने के लिए पर्याप्त संख्या में जवानों को तैनात किया जायेगा. इतना ही नहीं कौन से मतगणना कर्मी कि टेबल पर काउंटिंग करेंगे यह पूरी प्रक्रिया भी रेंडमाइजेशन के तहत की जायेगी तथा उन्हें टेबल अलॉट किया जायेगा.

मतगणना के लिए लगाये जायेंगे 1100 से भी अधिक कर्मी:

बताते चलें कि इस बार लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर बड़ी संख्या में मतगणना कर्मी सुपरवाइजर एवं अन्य कर्मियों को लगाया जायेगा.एक और दो जून को कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया. पहले दिन 609 जबकि दूसरे दिन 540 मतगणना सहायक, सुपरवाइजर एवं माइक्रो आब्जर्वर को ट्रेनिंग दी गयी थी. सभी 6 विधानसभा को मिलाकर कुल 1150 से भी अधिक कर्मियों को मतगणना के कार्य में लगाया जायेगा.

विजय जुलूस निकालने व सभा पर होगी रोक:

बताते चलें कि चुनावी परिणाम के बाद विजय जुलूस निकालने या सभा करने पर रोक रहेगी. इसके अलावा किसी को चिढ़ाने या पटाखा फोड़ने पर भी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए पहले सही उम्मीदवारों को निर्देश दिया गया है. वहीं जीतने वाले उम्मीदवार को भी यह निर्देश दिया जायेगा. इस तरह की घटनाओं पर रोक व कार्रवाई के लिए संबंधित थानों को भी निर्देश दिये गये हैं. मतगणना के दौरान किसी तरह कोई घटना नहीं हो. इसे लेकर भी निर्देश दिये गये हैं.

ईवीएम से पहले डाक मतों की होगी गणना:

गौरतलब है कि डाक मतपत्र की गणना ईवीएम से पहले की जायेगी. डाक मत पत्रों की गिनती के करीब 30 मिनट बाद ईवीएम से मतगणना प्रारंभ की जायेगी. पोस्टल बैलेट की गणना ईवीएम के वोटों की गिनती के अंतिम चरण के पूर्व पूर्ण नहीं होती है, तो पोस्टल बैलट की गणना के समाप्त होने के बाद ही अंतिम चरण की गणना की जायेगी. निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार केवल सही पोस्टल बैलट पेपर की ही गणना की जायेगी. अगर जीत-हार का अंतर पोस्टल बैलट पेपर की संख्या से कम होगा तो मत पत्रों की दोबारा मतगणना करायी जायेगी, लेकिन अगर यह अंतर पोस्टल बैलेट की संख्या से अधिक होगा तब ऐसा नहीं किया जायेगा.

एनडीए के लिए सीट बचाना, तो आरजेडी के सामने जगह बनाने की है चुनौती:

लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद से ही जमुई लोकसभा सीट पर चुनावी तापमान काफी बढ़ा हुआ है. 19 अप्रैल को पहले चरण में जमुई लोकसभा क्षेत्र में मतदान किया गया और इसके बाद आज 4 जून को मतों की गणना की जायेगी. डेढ़ महीने से चली आ रही सभी प्रकार की चुनावी चर्चाओं पर आज विराम लग जायेगा. जमुई में सीधा मुकाबला एनडीए खेमे से लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के उम्मीदवार अरुण कुमार भारती और आइएनडीआइ गठबंधन से राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ रही अर्चना कुमारी के बीच है. ऐसे में जमुई सीट पर मामला काफी रोचक बना हुआ है. गौरतलब है कि जमुई लोकसभा सीट पर लगातार एनडीए का कब्जा रहा है. वर्ष 1962 से लेकर 1971 तक यहां कांग्रेस का दबदबा रहा तथा कांग्रेस के नयनतारा दास यहां से सांसद रहे. वर्ष 1971 के चुनाव में सीपीआई के भोला मांझी ने यहां से जीत हासिल की थी. इसके बाद यह सीट अपने अस्तित्व में नहीं था. करीब तीन दशक बाद 2009 में जमुई सीट दोबारा अस्तित्व में आया. इसके बाद यह एनडीए के गढ़ के रूप में तब्दील हो गया है. वर्ष 2009 में जदयू के भूदेव चौधरी यहां से सांसद बने थे. इसके बाद 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान इस सीट से दो बार लोकसभा पहुंचे थे. ऐसे में यह सीट एनडीए के लिए उनकी प्रतिष्ठा बचाने के समान है. एनडीए इस सीट पर अपने जीत के सफर को बरकरार रखना चाहेगी, तो वहीं इस बार राष्ट्रीय जनता दल ने भी जमुई सीट के लिए की जी जान एक कर दी थी. आरजेडी के स्टार प्रचारक तथा बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में सबसे अधिक चुनावी रैली इसी सीट के लिए की थी. तेजस्वी यादव ने जमुई लोकसभा सीट के लिए 13 चुनावी रैलियां की थी ऐसे में अगर आरजेडी की इस सीट से जीत होती है तो यह राजद के लिए एक बड़ी सफलता होगी. क्योंकि राजद जमुई सीट पर अपनी जमीन तलाशने में लगातार जुटा हुआ है.

चाहे किसी की हो जीत, पहली बार पहुंचेंगे लोकसभा:

जमुई लोकसभा सीट इस चुनाव में काफी सुर्खियों में बना रहा. इसके पीछे की वजह यह रही कि एलजेपी (आर) प्रमुख चिराग पासवान यहां से पिछले दो लोकसभा चुनाव से जीतते रहे. इस बार उन्होंने जमुई सीट छोड़कर हाजीपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया और तभी से यह सीट सुर्खियों में बना रहा है. कयासों और संभावनाओं के बीच आखिरकार चिराग पासवान ने अपने बहनोई अरुण कुमार भारती को यहां से चुनाव मैदान में उतारा. वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल ने भी जमुई सीट के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. कई नाम की चर्चाओं के बीच तेजस्वी यादव ने स्थानीय प्रत्याशी के रूप में अर्चना कुमारी को टिकट दिया और पूरे चुनाव राजद ने इस लड़ाई को स्थानीय बनाम बाहरी की लड़ाई बताकर लोगों से मतदान की अपील की थी. स्थानीय होने के कारण जमुई में कांटे की टक्कर की संभावना बढ़ गयी थी, ऐसे में जीत का सेहरा किसके सिर सजेगा. इसके लिए 12 घंटे का इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन एक बात साफ है कि चाहे इस सीट से आरजेडी या एनडीए किसी के उम्मीदवार की जीत होती है, ये तय है कि वे पहली बार लोकसभा का सफर पूरा करेंगे. गौरतलब है कि अरुण कुमार भारती ने भी अपने चुनावी सफर की शुरुआत जमुई से ही की है, तो वहीं अर्चना कुमारी ने भी पहली बार ही चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रही है. इसके अलावा इस सीट से और भी जितने उम्मीदवार मैदान में हैं उनमें से भी कोई कभी लोकसभा का सदस्य नहीं रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें