24.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 06:47 pm
24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

आज सोनो के पिकनिक स्पॉट पर पहुंचेंगे पर्यटक

Advertisement

प्रकृति के सौंदर्य को अपने अंकों में समेटे सोनो प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे बेहतरीन पिकनिक स्पॉट हैं जहां उसे निकट से देखा व महसूस किया जा सकता है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

विनय कुमार मिश्र, सोनो

प्रकृति के सौंदर्य को अपने अंकों में समेटे सोनो प्रखंड क्षेत्र में कई ऐसे बेहतरीन पिकनिक स्पॉट हैं जहां उसे निकट से देखा व महसूस किया जा सकता है. साल 2025 के प्रथम माह की पहली तारीख आज यानी बुधवार को है, इसलिए 2025 के प्रवेश करने पर सभी पिकनिक स्पॉट गुलज़ार रहेंगे. मंगलवार से ठड बढ़ने के बावजूद लोगों के उत्साह में कमी नहीं आयी है. पहली जनवरी के पिकनिक की तैयारी को लेकर मंगलवार की शाम से ही लोग पिकनिक का प्रोग्राम बनाने और उसकी तैयारी करते दिखे. सोनो के इन स्थलों पर लोग जुटेंगे.

पंचपहाड़ी (अमरावती धाम)

प्रखंड मुख्यालय से महज ढाई तीन किलोमीटर दूर सोनो झाझा मुख्य मार्ग पर स्थित पंचपहाड़ी अमरावती धाम में एक जनवरी को सर्वाधिक भीड़ रहेगा . यहां का बेंगा पहाड़, नावा पहाड़ और कुंज गली के साथ हरी भरी वादियां की सैर पिकनिक को और भी आनंदित कर देता है. ऋषि की गुफा में तपस्या स्थली, पहाड़ के ऊपर बने कुआं और कई मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र है. पहाड़ की तराई में फैले बड़े बड़े चट्टान पिकनिक के लिए उपयुक्त है.

बरनार जलाशय निर्माण स्थल

प्रखंड का एक अन्य खूबसूरत पिकनिक स्पॉट बटिया के कटहराटांड़ में है. यहां पहाड़ी जंगल के बीच से निकलने वाली बरनार नदी पर बनने वाला बरनार जलाशय के अधूरे निर्माण स्थल भी लोगों को खूब आकृष्ट करता है. बटिया से लगभग तीन चार किलोमीटर दूर पहाड़ के नीचे बहते बरनार नदी की अनोखी छटा के बीच सुनसान जगह पर पिकनिक मनाना लोगों को रोमांचित करता है. प्रकृति प्रेमी के लिए निसंदेह यह जगह लुभावना है. पहाड़ो और जंगल के बीच से निकले नदी में स्वच्छ जल धारा, शांत वातावरण, एक ओर हरियाली की फैली चादर तो दूसरी ओर रेत और छोटे छोटे पत्थर प्राकृतिक सौंदर्य की अनुपम छटा बिखेरता है.

बेरहा झरना

सोनो के प्रखंड कार्यालय परिसर से कुछ ही दूर एक अन्य खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है बेरहा झरना. कृषि विभाग के भवन और वन विभाग के पीछे पत्थरों के बीच बहती बेरहा नदी है. यहां का छोटा झरना बेहद खूबसूरत जगह है और बड़े बड़े चट्टानों के बीच बहती घुमावदार बेरहा नदी के किनारे पिकनिक के लिए काफ़ी उपयुक्त है. यहां चट्टानों के बीच बहती नदी के किनारे पिकनिक करना बड़ा ही आनंदित करने वाला होता है.

लाकरहा पहाड़ी

प्रखंड मुख्यालय से चार पांच किलोमीटर दूर लोहा जाने वाले रास्ते के समीप स्थित लाकरहा पहाड़ी भी लोगों को पिकनिक के लिए आकर्षित करता है. पहाड़ी के तलहटी में बने बड़े आहर के कारण यहां की खूबसूरती और बढ़ जाती है. हालांकि इस पहाड़ी पर सिर्फ लकराहा और आसपास के गांव के लोग ही पिकनिक के लिए आते हैं.

करमटिया का सुकनर नदी तट

सोनो से लगभग आठ किलोमीटर दूर स्वर्ण धरती करमटिया क्षेत्र में पड़ने वाला सुकनर नदी का पथरीला तट बेहद मनोरम है. जमीन के नीचे सोने का भंडार है जो अलग ही रोमांच पैदा करता है. लेकिन जगह सुनसान है और करमटिया जंगल के समीप है. प्रकृति प्रेमी और शांत जगह पसंद वाले ग्रामीण क्षेत्र के लोग एक जनवरी को पिकनिक के लिए यहां आते हैं.

मां ब्रह्मदेवी मंदिर के समीप बगीचा

सोनो के पश्चिम बरनार नदी के दूसरे तट पर स्थित प्रसिद्ध मां ब्रह्मदेवी मंदिर परिसर से सटे एक टिलानुमा बगीचा पिकनिक करने वालों का पसंदीदा जगह है. यहां नदी किनारे पेड़ों और झाड़ियों के बीच पिकनिक का अलग ही आनंद है. यहां बरनार नदी में स्नान कर मां ब्रह्मदेवी की पूजा करते हुए नए वर्ष का स्वागत करना लोगों को सुखद अनुभूति देता है. वहीं पूर्वी क्षेत्र में बेलाटांड डैम और उसके आसपास के पहाड़ी जंगल उखरिया में भी समीपवर्ती गांव के लोग पिकनिक के लिए पहुंचते है.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें