शरारती तत्वों ने कब्र पर लगे बोर्ड को तोड़ा

मामले को लेकर ग्रामीणों में रोष

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 10:04 PM

अलीगंज. लछुआड़ थाना क्षेत्र के दरखा गांव में शुक्रवार की रातकुछ शरारती तत्वों ने कब्रिस्तान में कब्र पर लगे बोर्ड को तोड़ दिया. इससे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. ग्रामीण कलामउद्दीन, मकसूद आलम, मो फैयाज, मो नदीम, मो कलीम, मो मुस्ताक, मो सऊद, मो इम्तियाज, मो फहीम, मो हकिम सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि शुक्रवार की रात्रि शरारती तत्वों ने कब्रिस्तान में तोड़-फोड़ की है. बताया कि कुछ दिन पहले दरखा गांव के शिक्षक महमूद आलम का निधन हुआ था, उनके कब्र के आगे स्टील का बोर्ड लगाया गया था. शरारती तत्वों ने कब्रिस्तान की दीवार व उस बोर्ड को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि इसकी सूचना दरखा मुखिया व समिति सदस्य को भी दी गयी. सूचना पाकर मुखिया प्रतिनिधि रोहित कुमार, पंचायत समिति सदस्य विजय यादव, डिमल कुमार समेत अन्य लोग मौकेपर पहुंचे और इसकी सूचना लछुआड़ थाने को देते हुए कार्रवाई करने को कहा. लछुआड़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस घटना में जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जायेगा. पुलिस छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version