26.4 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 02:32 pm
26.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

व्यवस्था नहीं हुई स्मार्ट, स्मार्ट मीटर लगा हो रही लूट

Advertisement

स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमुई.

स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में मंगलवार को राजद की ओर से जिला भर में धरना दिया गया. इस दाैरान राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया और स्मार्ट मीटर को वापस लेने की मांग की. राजद नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर से गरीब लोगों को आर्थिक दोहन हो रहा है. इसे राजद कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

अलीगंज प्रतिनिधि के अनुसार,

स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद नेताओं ने प्रखंड मुख्यालय के समक्ष प्रखंड अध्यक्ष देवनंदन यादव की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष सह राजद नेता उदय नारायण चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार गरीबों व किसानों को लूटने का काम कर रही है. बिजली व्यवस्था को स्मार्ट नहीं किया, लेकिन सभी घरों ने स्मार्ट मीटर लगा कर गरीबों पर अत्याचार कर रही है. बिहार में अबतक पचास लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाये गये हैं, जबकि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में अब तक सिर्फ़ ग्यारह लाख घरों में ही स्मार्ट मीटर लगाया गया है. बिहार सरकार की बिजली कंपनी नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अदानी एनर्जी सोल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड व नागार्जुन कंस्ट्रक्शन कंपनी से 2025 तक करोड़ घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का करार किया है. बिहार में लगभग दो करोड़ 76 लाख हाउस होल्ड बिजली उपभोक्ता हैं. अगर स्मार्ट मीटर के खराबी के कारण प्रति मीटर एक सौ रुपये अधिक उपभोक्ता से वसूली कर ली जायेगी, तो प्रत्येक माह में सिर्फ बिहार से 276 करोड़ की अतिरिक्त उगाही निजी कंपनी कर रही है. इसकी जानकारी स्मार्ट मीटर उपभोक्ता को कभी नहीं लग पायेगी. राजद नेता सह जिला परिषद प्रतिनिधि सुनील व्यास कहा कि राजद थर्ड पार्टी रिव्यू कमेटी बनाने की मांग लगातार कर रही है ताकि स्मार्ट मीटर की प्रासंगिकता और इसकी खामी को जाना जा सके लेकिन मौजूदा सरकार ऐसा नहीं कर रही है. राजद नेता धीरेंद्र यादव, मो समीम मल्लिक, जोगन यादव, प्रखंड अध्यक्ष देवनंदन यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष राजेश मालाकार, रामू यादव, सीपीआई नेता बीरेंद्र सिंह, राजकुमार यादव, अजीत कुशवाहा,त्रिलोकी यादव, जगजीवन राम, दीपक कुमार सहित काफी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

लक्ष्मीपुर प्रतिनिधि के अनुसार,

स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राजद ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया. धरना के उपरांत डीएम के नाम सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन बीडीओ प्रेम प्रकाश को सौंपा. धरना में राजद नेता राजेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष डा त्रिवेणी यादव, मनोज सिंह, युगल राम चंद्रवंशी, प्रभात कुमार उर्फ पिंटू यादव, अशोक दास, रामदेव यादव, मुरारी राम, विजय दास, नरेश दास, रतन दास, प्रकाश यादव के अलावे दर्जनों राजद कार्यकर्ता शामिल थे.

सोनो प्रतिनिधि के अनुसार,

स्मार्ट मीटर का विरोध करते हुए प्रखंड राजद कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक सावित्री देवी और राजद नेता विजय शंकर यादव के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर में धरना दिया. राजद नेताओं ने विद्युत घर-घर में स्मार्ट मीटर लगाये जाने की बाध्यता को गलत बताया व डीएम के नाम आवेदन बीडीओ को सौंपा. मौके पर प्रभारी केदार मुर्मू, सहायक प्रभारी नरेश दास, रियासत हसन, बलराम मंडल, महेंद्र दास, महेंद्र रजक, बंगाली यादव, युगल किशोर यादव, चंद्रशेखर मंडल, जगदीश यादव, दिनेश यादव, वैजनाथ मंडल, भरत यादव, तासीर अंसारी, एताबुल अंसारी, समसुद्दीन अंसारी, टिंकू यादव, आफताब अंसारी, सेवक यादव, अरविंद दास आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

झाझा प्रतिनिधि के अनुसार,

स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में मंगलवार को प्रखंड राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार यादव की अध्यक्षता में धरना दिया. मौके पर कहा कि सरकार की यह सोची-समझी साजिश है. इससे गरीब-किसानों को काफी परेशानी हो रही है. राजद इसे कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता है. मौके पर राजद नेता पप्पू यादव, पिंटू यादव, कामदेव यादव, साधु शरण दास, बीरेंद्र राम, सुनील कुमार समेत कई राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

गिद्धौर प्रतिनिधि के अनुसार,

राजद नेता व कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ दिवसीय धरना दिया. इस दौरान राजद नेताओं ने कहा कि स्मार्ट मीटर के कारण उपभोक्ताओं का आर्थिक बोझ बढ़ गया है. इससे खासकर गरीब वर्ग के लोग परेशानी महसूस कर रहे हैं. मौके पर राजद नेता पवन यादव, कैलाश यादव, भागीरथ यादव नंदन यादव सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.

खैरा प्रतिनिधि के अनुसार,

स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना दिया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अरुण चौहान ने किया. राजद कार्यकर्ताओं ने कहा कि 2025 तक 2 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाने का निर्देश दिया गया है. सरकार की यह सोची समझी साजिश है. सरकार के इस जन विरोधी अभियान को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. मौके पर बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

चकाई प्रतिनिधि के अनुसार,

पूरे प्रदेश में स्मार्ट मीटर को बंद कर पुराने मीटर बहाल करने की मांग को लेकर पूर्व विधायक सह राजद नेत्री सावित्री देवी ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना दी. पूर्व विधायक सावित्री देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों का शोषण हो रहा है और सरकार कुछ सुनने को तैयार नहीं है. इसलिए ऐसी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए आने वाले विधानसभा चुनाव में सोच समझकर आप राजद के हाथों को मजबूत करें. राजद नेताओं ने चकाई बीडीओ को मांग पत्र भी सौंपा. धरना में राजद नेता विजय यादव, प्रो चंद्रशेखर पंडित, गजही पंचायत के पूर्व मुखिया बाबूराम किस्कू, विनोद यादव, राजेंद्र यादव, विजय शंकर यादव, कालेश्वर यादव, सिकंदर यादव, मुसो यादव आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें