15.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 05:22 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

केशो फरका से कौशल सिंह सर्वाधिक 519 मतों से जीते

Advertisement

सोनो में 10 पैक्सों पर हुए मतदान के बाद मतगणना का कार्य संपन्न, कई पैक्स में अध्यक्ष पद पर पुराने चेहरे की हुई जीत

Audio Book

ऑडियो सुनें

सोनो. प्रखंड क्षेत्र के 10 पैक्सों में कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान के बाद शुक्रवार देर रात्रि मतगणना का कार्य संपन्न हो गया. केशो फरका पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष कौशल सिंह ने सबसे अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की. यह उनकी तीसरी जीत है. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राम नरेश सिंह को 519 मतों से पराजित किया. उन्हें कुल 927 मत प्राप्त हुए, जबकि राम नरेश सिंह को 408 मत हासिल हुआ. इसी पैक्स के उम्मीदवार जोगिंदर साव को महज 37 मत प्राप्त हुए. कौशल सिंह को मिले कुल 927 मत सभी दस पैक्स में किसी उम्मीदवार द्वारा प्राप्त सर्वाधिक मत हैं.

ढोंढरी में सबसे कम महज पांच मतों से जीतीं अंजू

वहीं ढोंढरी में अंजू कुमारी अध्यक्ष पद पर सबसे कम मतों के अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने महज 5 मतों से जीत दर्ज कर अपने प्रतिद्वंद्वी राधेश्याम मंडल हराया. उन्हें कुल 374 मत प्राप्त हुए, जबकि राधेश्याम मंडल को 369 मत प्राप्त हुए. यहां एक अन्य प्रत्याशी रंजीत कुमार को मात्र 5 मत हासिल हुए. सोनो पंचायत में निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष मिट्ठू यादव ने एक बार फिर 162 मतों से जीत हासिल की. उन्हें 565 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भुनेश्वर यादव को 403 मत प्राप्त हुए. एक अन्य प्रत्याशी बिजली देवी को मात्र 18 वोट मिले. बेलंबा में अध्यक्ष पद पर संतोष कुमार मंडल ने जीत दर्ज की. उन्होंने ओमप्रकाश मंडल को 102 मतों से पराजित किया. गंदर पैक्स पर कुंदन यादव एक बार पुनः अध्यक्ष पद पर विजय हुए. उन्हें 543 वोट मिले, तो उनके प्रतिद्वंद्वी रोहित कुमार को 521 वोट प्राप्त हुआ. इस तरह कुंदन 22 वोट से जीत हासिल करने में कामयाब रहे. पैरा मटिहाना में भी विनोद कुमार रंजन पुनः अध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुए. उन्होंने संदीप कुमार सिंह को 196 मतों से पराजित किया. उन्हें कुल 723 मत प्राप्त हुए, जबकि संदीप को 527 मत हासिल हुए. चुरहेत पैक्स पर राहुल कुमार सिंह ने 53 मतों से जीत हासिल की. उन्हें 335 व उनके प्रतिद्वंद्वी नीरज कुमार सिंह को 282 मत प्राप्त हुए. लोहा पंचायत में मिथिलेश मंडल ने संजीव कुमार को 113 मतों से पराजित कर अध्यक्ष पद हासिल किया. उन्हें 392 वोट मिले जबकि संजीव कुमार को 279 वोट प्राप्त हुए. यहां एक अन्य प्रत्याशी प्रमोद कुमार को 113 मत प्राप्त हुए. सारेबाद में संजीत कुमार 133 मतों से विजय हुए. उन्हें 293 और प्रकाश यादव को 260 वोट मिले. नैयाडीह में त्रिलोकी यादव ने 230 मतों से जीत दर्ज की. उन्हें 372 मत मिले जबकि पूनम कुमारी को 142 मत प्राप्त हुआ. इस पैक्स चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए पुराने चेहरे पर मतदाताओं ने भरोसा दिखाया. शुक्रवार रात्रि मतगणना के दौरान जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा अन्य पदाधिकारियों के साथ उच्च विद्यालय सोनो पहुंचीं और मतगणना का जायजा लिया. इस दौरान आवश्यक निर्देश दिये.

- Advertisement -

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें