मवि बुझायत में तिथि भोजन, बच्चों में दिखा उत्साह

बच्चों के साथ पदाधिकारी व गणमान्यों ने भी किया भोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:25 PM

सोनो. प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय बुझायत में शनिवार को शिक्षा विभाग की बिहार राज्य पीएम पोषण योजना समिति ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत तिथि भोजन का आयोजन किया. साधन सेवी मनीष कुमार की देख रेख में आयोजित इस तिथि भोजन कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख शीला देवी, मध्याह्न भोजन योजना के जिला परियोजना प्रबंधक दीपक शर्मा, बीआरसी के प्रखंड परियोजना प्रबंधक राजीव रंजन, बीआरपी योगेंद्र शर्मा, प्रदीप आर्य शामिल हुए. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दशरथ शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. तिथि भोजन कार्यक्रम के तहत रसोई घर में खीर, पूरी, सब्जी व बुंदिया बनाया गया था. बच्चों के साथ आगत अतिथि, पदाधिकारी व गणमान्य ने भी भोजन किया. मौके पर मध्याह्न भोजन योजना के पदाधिकारी ने बच्चों को बताया कि समय-समय पर ऐसे तिथि भोजन योजना का आयोजन कर आपलोगों को पौष्टिक भोजन के प्रति जागरूक किया जाता है. स्कूल में आपके लिए ऐसे ही पौष्टिक खाने की व्यवस्था की जाती है. बच्चों ने बड़े चाव से भोजन किया और भोजन की प्रशंसा भी की. इस अवसर पर मुन्ना कुमार साव, रेखा भारती, सुमित्रा कुमारी शर्मा, कन्हाई लाल चौधरी, रंजीत कुमार के अलावे दिग्विजय सिंह उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version