प्रधानाध्यापक को दी गयी भावभीनी विदाई

शैक्षणिक अंचल उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़बहाल में प्रधानाध्यापक देवेंद्र नाथ तिवारी के सेवानिवृत्ति पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:26 PM

मुरलीपहाड़ी. शैक्षणिक अंचल उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़बहाल में प्रधानाध्यापक देवेंद्र नाथ तिवारी के सेवानिवृत्ति पर शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उन्हें फूल माला, शॉल पहनाकर विद्यालय प्रबंधन ने अभिनंदन किया. कार्यक्रम में अतिथि के रूप में राजीव रंजन, कमलेश तिवारी, योगेश मंडल, दीनदयाल ओझा शामिल हुए. अतिथियों ने कहा कि अपने कार्यकाल में उन्होंने जिस तरह बेहतर प्रदर्शन किया. वह हमेशा अनुकरणीय है. सेवानिवृत प्रधानाध्यापक देवेंद्र नाथ तिवारी ने कहा कि मुझे इस विद्यालय में सेवा देकर काफी प्रसन्नता महसूस हुई. सहायक अध्यापक रवि कुमार रवि ने कहा कि पूर्व में शिक्षा दूत के रूप में हमलोग कार्य कर रहे थे, तब हम लोग को 1000 मानदेय के रूप में चेक द्वारा भुगतान किया जाता था. विद्यालय का प्रधानाध्यापक का जवाबदेही राज किशोर तिवारी को सौंपा गया. मौके पर शिक्षक परेसनाथ दुबे, रणजीत सिंह, राम सिंह, आनंद मोहन तिवारी, अजीत ओझा, मनमोहन तिवारी, बंशीधर रजक, रामदेव दास, मृत्युंजय ओझा आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version