मासिक की जगह साप्ताहिक होगी आंतरिक परीक्षा

पहली से 12 वीं तक के सभी सरकारी विद्यालयों में अगले साल जनवरी 2025 से विद्यालय में आयोजित होने वाली परीक्षा का पैटर्न बदल जाएगा, शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्कर ने सभी डीईओ को इस संदर्भ में पत्र लिखकर इसे लेकर निर्देशित किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:38 PM

गिद्धौर. पहली से 12 वीं तक के सभी सरकारी विद्यालयों में अगले साल जनवरी 2025 से विद्यालय में आयोजित होने वाली परीक्षा का पैटर्न बदल जाएगा, शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्कर ने सभी डीईओ को इस संदर्भ में पत्र लिखकर इसे लेकर निर्देशित किया है. उन्होंने कहा है कि कैलेंडर वर्ष 2024 में राज्य के सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में वर्ग पहली से 12 वीं में अध्यनरत विद्यार्थियों का मासिक,अर्द्धवार्षिक व वार्षिक परीक्षा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है, लेकिन सम्यक विचारोप्रांत 01 वीं से 12 वीं वर्ग कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों की मासिक परीक्षा व्यवस्था को स्थगित करते हुए माह जनवरी 2025 से कक्षा पहली से 12 वीं के विद्यार्थियों की परीक्षा अब मासिक नहीं होगी, अगले कैलेंडर वर्ष 2025 से राज्य के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में वर्ग पहली से 12 वीं में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए मासिक परीक्षा का आयोजन नहीं होगा, अगले कैलेंडर वर्ष में माह जनवरी 2025 से आंतरिक मूल्यांकन के अंतर्गत साप्ताहिक परीक्षा प्रत्येक सोमवार को वहीं सोमवार को अगर विभागीय कोई अवकाश है, तो अगले कार्य दिवस को विद्यालय स्तर पर परीक्षा आयोजित की जाए एवं आंतरिक मूल्यांकन के पश्चात विद्यार्थियों एवं अभिभावक को मूल्यांकन पत्र से अवगत कराया जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version