स्वास्थ्य सेवाओं को नयी ऊंचाइयों पर ले जाना मेरी प्राथमिकता : डॉ इरफान

एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एएचपीआई), झारखंड चैप्टर का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 9:38 PM

जामताड़ा. एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स ऑफ इंडिया (एएचपीआई), झारखंड चैप्टर का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री का स्वागत किया और झारखंड में एएचपीआइ की गतिविधियों के बारे में अवगत कराया. साथ ही निजी अस्पतालों को सरकार से मिल रहे सहयोग पर भी चर्चा की. मौके पर मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने निजी अस्पतालों के साथ सहयोग बढ़ाने में अपनी रुचि व्यक्त की. उन्होंने राज्य के सभी निजी अस्पताल संचालकों से मुलाकात करने की इच्छा जताई, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए एक समन्वित दृष्टिकोण अपनाया जा सके. मंत्री ने कहा कि 14 जनवरी के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी डॉक्टरों को आमंत्रित किया जायेगा. उनका एकमात्र उद्देश्य झारखंड में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाना है. उन्होंने सभी डॉक्टरों और अपनी टीम से आग्रह किया कि वे ईमानदारी से काम करें और उनका सहयोग करें. बहुत जल्द झारखंड की स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया जाएगा. मंत्री ने सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं, विशेष रूप से आयुष्मान भारत योजना को लागू करने में निजी अस्पतालों के योगदान की सराहना की, जिससे लाखों लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच मिली है. हालांकि, उन्होंने निजी अस्पतालों से यह भी अपील की कि वे मरीजों की वास्तविक शिकायतों का ध्यान रखें और अपनी सेवाओं में पारदर्शिता, किफायती दरें और संवेदनशीलता बनाए रखें. मौके पर एएचपीआइ के अध्यक्ष सईद अहमद अंसारी, सचिव डॉ राजेश कुमार, पूर्व अध्यक्ष जोगेश गंभीर, उपाध्यक्ष डॉ शंभु प्रसाद सिंह आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version