13.1 C
Ranchi
Wednesday, February 12, 2025 | 06:57 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

पदभार संभालते ही डीएम की कार्रवाई, काम में लापरवाही बरतने वाले दो पीआरएस से शोकॉज

Advertisement

सभी पंचायतों में खेल मैदान के निर्माण के लिए कार्रवाई का निर्देश

Audio Book

ऑडियो सुनें

जमुई.

जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने अपने पदस्थापन के दूसरे ही दिन बड़ी कार्रवाई की है. अपने काम में लापरवाही बरतने वाले दो पीआरएस से शो-कॉज मांगा है. डीएम की कार्रवाई के बाद पूरे प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा है. दरअसल डीएम ने शुक्रवार को जमुई प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभी कार्यालयों का भ्रमण किया और स्थिति का जायजा लिया. जिलाधिकारी ने प्रखंड परिसर की साफ-सफाई को लेकर कई आवश्यक निर्देश दिये. इस दौरान डीएम ने आरटीपीएस काउंटर के निरीक्षण के क्रम में उपलब्ध सेवाओं, निर्धारित कार्य दिवस संबंधी सूचना पट एवं निर्धारित समय-सीमा में आवेदनों का निष्पादन करने हेतु संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया. उन्होंने आपूर्ति, निर्वाचन, आइसीडीएस आदि शाखाओं का भी निरीक्षण किया और संचिकाओं के संधारण की जानकारी ली. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में प्रखंड परिसर स्थित नव निर्मित मनरेगा भवन में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलधिकारी, जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ प्रखंड में संचालित योजनओं के क्रियान्वयन एवं उसके अद्यतन स्थिति पर विस्तार से चर्चा की और वस्तुस्थिति को जाना. इस क्रम में आवास योजना की अद्यतन स्थिति, दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन की स्थिति, सामाजिक सुरक्षा, मनरेगा, आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमत रूप से संचालन/निरीक्षण, स्वच्छता ही सेवा 2024 आदि बिंदुओं पर जायजा लिया और इस संबंध में कई निर्देश दिये. जिलाधिकारी सीओ को दाखिल-खारिज एवं परिमार्जन से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन हेतु प्रत्येक दिवस का लक्ष्य निर्धारित करने का निर्देश दिया. साथ ही लंबित आवेदनों को शीघ्रतापूर्वक निष्पादन नहीं करने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने की बात कही. इसी प्रकार कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी का रैंकिग आवास, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा की योजनाओं के आधार पर तैयार किया जायेगा. डीएम ने मनरेगा पीओ को सभी पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कराने हेतु अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दिया. संबंधित सीडीपीओ को आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमत रूप से संचालन और निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कार्य में कोताही के चलते दो पीआरएस से कारण पूछने का निर्देश दिया. इस दौरान उप विकास आयुक्त सुमित कुमार, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, नजारत उप समाहर्ता अमु आमला, डीसीएलआर, जिला जनसंपर्क अधिकारी मो नजरूल हक , बीडीओ अभिनव मिश्रा, सीओ ललिता कुमारी आदि संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे.

डीएम ने किया जमुई हवाई अड्डा परिसर का निरीक्षण, अतिक्रमण हटाने का निर्देश

जमुई.

नवपदस्थापित जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के बिठलपुर स्थित जमुई हवाई अड्डे का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिये. जिला पदाधिकारी द्वारा एयरपोर्ट का निरीक्षण किये जाने के उपरांत अंचल अधिकारी जमुई से हवाई अड्डे के जमीन से संबंधित अभिलेखों की मांग की गयी. साथ ही साथ उक्त जमीन से अतिक्रमण अतिशीघ्र हटा कर जमुई हवाई अड्डा के लिए उपलब्ध भूखंड को सुरक्षित करने को कहा गया. डीएम ने कहा कि हवाई अड्डे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराना हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होंने इसके लिए उपस्थित सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिये. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , अनुमंडल पदाधिकारी जमुई अभय कुमार तिवारी, नजारत उप समाहर्ता अमु अमला जिला पंचायत राज पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, भूमि सुधार उपसमाहर्ता तारीक रजा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी मोहम्मद नजरुल हक समेत कई अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें