गिद्धौर. प्रखंड के कोल्हुआ पंचायत के कुमरडीह गांव निवासी बिमल कुमार मिश्रा ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को अपने फसल के नुकसान को ले आवेदन दे मुआवजे की मांग की है. पीड़ित कृषक बिमल कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गिद्धौर कुमरडीह बाईपास मार्ग पर तीन कट्ठा जमीन पर अनुमानित मूल्य तीस हजार की लागत से सब्जी की खेती की थी, जो उक्त सड़क पर भारी मालवाहक वाहनों के आवगमन के कारण सड़क के धूल के गुब्बार से उत्पन्न प्रदूषण से फसल खराब हो गया. मजबूरन सब्जी के लत को उजाड़ने को लेकर हम विवश हैं. इधर मामले को लेकर पीड़ित कृषक बिमल मिश्रा ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी रामाधार चौधरी को ई मेल कर मामले में समुचित कार्रवाई करते हुए उचित मुआवजा देने की विभाग से मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है