मारपीट मामले को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक ने थाने में दिया आवेदन
प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय यादव टोला गुगुलडीह में शनिवार को एक ग्रामीण के द्वारा जमकर हंगामा किया गया. उक्त ग्रामीण के द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन राम के साथ मारपीट भी किया गया.
बरहट. प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय यादव टोला गुगुलडीह में शनिवार को एक ग्रामीण के द्वारा जमकर हंगामा किया गया. उक्त ग्रामीण के द्वारा विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन राम के साथ मारपीट भी किया गया. इस कारण से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. घटना को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन राम के द्वारा थाना में आवेदन भी दिया गया है. इसे लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन राम के साथ किया गया मारपीट भी दिखायी दे रहा है और विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी का माहौल भी दिख रहा है. वायरल वीडियो में प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन राम के द्वारा साफ तौर पर कहा जा रहा है कि तुमने मेरे साथ मारपीट कर अच्छा नहीं किया है, लेकिन उक्त ग्रामीण के द्वारा गाली आदि भी दिया जा रहा है. हालांकि, प्रभात खबर वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करती है. मामले को लेकर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ललन राम ने बरहट थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन खाने के दौरान आपस में झगड़ा हो गया था इसकी सूचना पाकर एक बच्चे के पिता सौदागर यादव ने स्कूल में जमकर हंगामा किया और मेरे साथ मारपीट भी किया. उन्होंने बताया कि सौदागर यादव शराब के नशे में धुत्त था. थानाध्यक्ष कुमार संजीब ने कहा कि शिक्षक के द्वारा आवेदन दिया गया है. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है