Aurangabad News : चोरी की दो बाइकों व कट्टा के साथ दो शातिर गिरफ्तार
Aurangabad News: एक विधि विरुद्ध बालक को किया गया निरुद्ध
मदनपुर. मदनपुर व कासमा थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में चोरी की दो बाइकों, एक कट्टा व मोबाइल के साथ दो शातिरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं, घटना में शामिल एक विधि विरुद्ध बालक को निरुद्ध किया गया है. सदर एसडीपीओ दो अमित कुमार ने शनिवार को मदनपुर थाना परिसर में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार शातिरों की पहचान मदनपुर थाना क्षेत्र के कठवर टोले बंगला पर निवासी कुलदीप चौधरी के पुत्र अक्षय कुमार एवं मनिका निवासी कुलेंद्र रिकियासन के पुत्र गुड्डू कुमार के रूप मे हुई है. वहीं, विधि विरुद्ध एक बालक शामिल है. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक अंबरीश राहुल के निर्देश पर बाइक चोरी पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान एक बाइक पर सवार कुछ युवक पुलिस को देखते ही तेजी के साथ भागने लगे, जिसे पुलिस जवानों ने पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की. पूछताछ में उन्होंने बाइक चोरी करने की बात स्वीकारी. एक युवक के मोबाइल में एक अवैध आग्नेयास्त्र का फोटो भी देखा गया, जिसकी निशानदेही पर कासमा थाना क्षेत्र से एक कट्टा भी जब्त किया गया. बाइक चोरी करने के आरोप में मदनपुर थाने में कांड 413/24 व अवैध आग्नेयास्त्र रखने के मामले में कांड संख्या 414/24 के तहत दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. शनिवार को उन्हें जेल भेज दिया गया है. इस अभियान में मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम, पुलिस पदाधिकारी पप्पू कुमार, सुरेंद्र कुमार, रोहित कुमार व सहायक अवर निरीक्षक अजय पासवान के साथ अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे. ज्ञात हो कि औरंगाबाद जिले में लगातार पुलिस को सफलता मिल रही है. खासकर बाइक चोरी का लगातार उद्भेदन हो रहा है. हाल के दिनों में चोरी गयी कई बाइक बरामद की गयी है. साथ ही चोरी करने और बेचने वाले पकड़े गये है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है