12.7 C
Ranchi
Sunday, February 9, 2025 | 07:38 am
12.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गर्मी छुट्टी के लिए स्पेशल ट्रेनें, बिहार से दिल्ली-मुंबई समेत इन शहरों का सफर होगा आसान, जानिए पूरी जानकारी..

Advertisement

बिहार में गर्मी की छुट्टी को देखते हएु समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला रेलवे ने लिया है. जानिए..

Audio Book

ऑडियो सुनें

Summer Special Train: बिहार में गर्मी की छुट्टी में यात्रियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. इसी क्रम में रेलवे की ओर से पटना समेत अन्य स्टेशनों से नयी दिल्ली, पुणे, मुंबई, उधना और वडोदरा के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जायेगा.

- Advertisement -

कौन सी ट्रेन कब चलेगी

  • पटना-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 21 अप्रैल को पटना से 21.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर सेंट्रल के रास्ते अगले दिन 15.00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.
  • सहरसा-नयी दिल्ली अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल को सहरसा से 07.00 बजे खुलकर बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 07.00 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी.- पटना-साबरमती स्पेशल 22 अप्रैल को पटना से 12.30 बजे खुलकर डीडीयू, वाराणसी, लखनऊ, टुण्डला, जयपुर के रास्ते 23 अप्रैल को 21.30 बजे साबरमती पहुंचेगी.
  • पुणे-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल को पुणे से 19.55 बजे खुलकर 27 अप्रैल को 04.30 बजे दानापुर पहुंचेगी.- दानापुर-पुणे स्पेशल 27 अप्रैल को दानापुर से 06.30 बजे खुलकर 28 अप्रैल को 17.35 बजे पुणे पहुंचेगी.
  • एलटीटी-दानापुर स्पेशल 25 अप्रैल एवं 29 अप्रैल को एलटीटी, मुंबई से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 19.00 बजे दानापुर पहुंचेगी.- दानापुर-एलटीटी स्पेशल 26 अप्रैल एवं 30 अप्रैल को दानापुर से 22.00 बजे खुलकर 28 अप्रैल एवं 02 मई को 04.50 बजे एलटीटी, मुंबई पहुंचेगी.
  • दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल 25 अप्रैल को दानापुर से 05.30 बजे खुलकर डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुरवारा, बीना, उज्जैन के रास्ते 26 अप्रैल को 13.00 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.

ग्रीष्मकालीन अवकाश में कई ट्रेनों का परिचालन करेगी रेलवे

रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन अवकाश में कई ट्रेनों का परिचालन किया है. झाझा से प्रत्येक दिशा में चलने वाली ट्रेन शामिल है. हाजीपुर जोन के जनसंपर्क पदाधिकारी विरेंद्र कुमार ने बताया कि कोलकाता-पटना समर स्पेशल स्पेशल 23 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक मंगलवार व गुरुवार को कोलकाता से रात्रि के11.50 बजे खुलकर अगले दिन 10.25 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यही गाड़ी पटना -कोलकाता समर स्पेशल आगामी 24 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को पटना से 12.15 बजे खुलकर उसी दिन रात्रि के 11.55 बजे कोलकाता पहुंचेगी. इस स्पेशल गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 10 व साधारण श्रेणी के 6 कोच होंगे. यह गाड़ी झाझा, किऊल, मोकामा के रास्ते चलेगी.

ALSO READ: झाझा-आसनसोल मुख्य रेलखंड पर 10 घंटे का मेगा ब्लॉक, कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, कई के बदले गये रूट

एरणाकुलम-पटना समर स्पेशल

एरणाकुलम-पटना समर स्पेशल गाड़ी 19 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को एरणाकुलम से रात्रि 11.00 बजे खुलकर सोमवार को 3.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी पटना- एरणाकुलम समर स्पेशल 22 अप्रैल से 1 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को पटना से रात्रि11.45 बजे खुलकर गुरुवार को 10.30 बजे एरणाकुलम पहुंचेगी. इस स्पेशल गाड़ी में साधारण श्रेणी के 22 कोच होगें . यह झाझा -आसनसोल- भुवनेश्वर के रास्ते परिचालन किया जायेगा.

सियालदह- गोरखपुर समर स्पेशल

सियालदह- गोरखपुर समर स्पेशल 22 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक सोमवार व शनिवार को सियालदह से शाम 06.15 बजे खुलकर अगले दिन 3.25 बजे पटना रूकते हुये 10.10 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी गोरखपुर- सियालदह समर स्पेशल 23 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक मंगलवार व रविवार को गोरखपुर से 11.30 बजे खुलकर शाम 07.55 बजे पटना जंक्शन रूकते हुये अगले दिन 6.25 बजे सियालदह पहुंचेगी. इस स्पेशल गाड़ी में शयनयान के 16 कोच होगा. यह समर स्पेशल गाड़ी झाझा ,किऊल, मोकामा, पटना, पाटलिपुत्र, छपरा होते हुए परिचालन किया जायेगा.

हावड़ा -रक्सौल समर स्पेशल

हावड़ा -रक्सौल समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार व सोमवार को हावड़ा से रात्रि के 11.00 बजे खुलकर अगले दिन अपराह्न 02.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी रक्सौल- हावड़ा समर स्पेशल 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार व मंगलवार को रक्सौल से शाम 04.55 बजे खुलकर अगले दिन 8.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इस गाड़ी में शयनयान श्रेणी के 9 व साधारण श्रेणी के 8 कोच होंगे. यह गाड़ी झाझा, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, सीतामढ़ी के रास्ते परिचालन किया जायेगा.

आसनसोल-खातीपुरा स्पेशल गाड़ी

वहीं आसनसोल-खातीपुरा स्पेशल गाड़ी आसनसोल से 23 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को आसनसोल से दिन के 01.20 बजे खुलेगी. जबकि खातीपुरा से 24 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक गुरुवार को दिन के12.40 बजे खुलेगी. इस स्पेशल गाड़ी में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का 1, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के 4, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 10, शयनयान श्रेणी के 2 व साधारण श्रेणी के 2 कोच होंगें. यह गाड़ी झाझा, किऊल, पटना, डीडीयू प्रयागराज, आगर फोर्ट के रास्ते चलेगी. वापसी में यह गाड़ी संख्या 24 अप्रैल से 26 जून तक खातीपुरा से अपराह्न 02.30 बजे प्रत्येक बुधवार को खुलकर दिन के 12.40 में आसनसोल पहुंचेगी.

हावड़ा- लालकुआं के बीच ट्रेन, सिकंदराबाद की ट्रेन भी मिलेगी..

सिकंदराबाद से 22 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को सिकंदराबाद से रात्रि के10.00 बजे खुलकर बुधवार को शाम 04.50 में रक्सौल पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी 25 जून से 27 जून तक रक्सौल से सुबह 3.15 खुलकर शुक्रवार को शाम 07.40 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी. सीपीआरओ ने बताया कि हावड़ा- लालकुआं के बीच भी समर स्पेशल चलाई जायेगी. लालकुआं-हावड़ा समर स्पेशल लालकुआं से आगामी 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को (10 यात्राएं) अपराह्न 02:00 बजे प्रस्थान करेगी. जो अगले दिन रात्रि के 09:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी.

हावड़ा-लाल कुआं समर स्पेशल का समय

हावड़ा-लाल कुआं समर स्पेशल हावड़ा से 26अप्रैल और 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को (10 यात्रा) रात्रि के11:30 बजे प्रस्थान करेगी. जो तीसरे दिन 01:55 बजे लालकुआं पहुंचेगी. ये ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में झाझा, जसीडीह, आसनसोल और दुर्गापुर स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.

रांची-भागलपुर समर स्पेशल

रांची-भागलपुर समर स्पेशल रांची से 25 अप्रैल और 27 जून के बीच प्रत्येक गुरुवार को (10 यात्रा) रात्रि के 11:25 बजे खुलेगी. जो अगले दिन 12:00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. वही भागलपुर-रांची समर स्पेशल अपराह्न 02:30 बजे भागलपुर से 26 अप्रैल और 28 जून के बीच प्रत्येक शुक्रवार को (10 यात्रा) खुलेगी और फिर अगले दिन अहले सुबह 03:30 बजे रांची पहुंचेगी. ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा आदि स्टेशनों पर रुकेगी. इन ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बे होंगे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें