15.1 C
Ranchi
Friday, February 21, 2025 | 07:44 am
15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Indian Railways: लापरवाही के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुई चंपारण हमसफर एक्सप्रेस,जानें जांच में क्या आया सामने

Advertisement

Indian Railways के पूर्व मध्य रेलवे के हरिनगर रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार को 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस के डिरेल मामले की जांच को पहुंचे रेल विभाग के उच्चाधिकारियों ने कर्मियों से पूछताछ की. घटनास्थल का मुआयना कर रेल पटरी से उतरे शयनयान बोगियों की स्थिति को देखा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Indian Railways के पूर्व मध्य रेलवे के हरिनगर रेलवे स्टेशन पर बीते शनिवार को 15706 चंपारण हमसफर एक्सप्रेस के डिरेल मामले की जांच को पहुंचे रेल विभाग के उच्चाधिकारियों ने मातहत कर्मियों से पूछताछ की. घटनास्थल का मुआयना कर रेल पटरी से उतरे शयनयान बोगियों की स्थिति को देखा. वहीं मौके पर स्टेशन कर्मियों व परिचालन के पदाधिकारियों से डिरेलमेंट होने के आवश्यक कारणों पर बातचीत की. पूर्व मध्य रेलवे के एजीएम तरुण प्रकाश, समस्तीपुर रेल मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल, सीनियर डीइन आरएन झा, डीएमइ आदित्य उज्जवल आदि अधिकारियों ने एक्सप्रेस ट्रेन के चालक से भी गति सीमा आदि के बाबत आवश्यक पूछताछ की.

प्रथम दृष्टया नजर आयी लापरवाही

एजीएम ने अपने अधिकारियों के साथ रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया. इस दौरान जांच में उन्हें प्रथम दृष्टया लापरवाही नजर आयी. अधिकारियों ने ड्यूटी पर तैनात कर्मियों से गाड़ी के आगमन व प्रस्थान की भी जानकारी ली. स्टेशन के तीन नंबर रेल लाइन से चंपारण हम सफर गुजर रही थी. उसी समय शयनयान श्रेणी के दो बोगी एस 1 व एस 2 बेपटरी हो गयी. हालांकि अधिकारियों ने जांच के बाबत कुछ जानकारी नहीं दी. डीआरएम ने स्पष्ट रूप से कहा कि ट्रेन की बोगी पटरी से उतरी है. इसके सभी बिंदुओं पर आवश्यक पड़ताल की जा रही है. जांचोपरांत दोषी पाए जाने कर्मियों के विरुद्ध निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.

शनिवार को हुई थी रेल दुर्घटना

रेल सूत्रों की मानें तो उक्त एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बा बेपटरी होने के मामले में उच्चाधिकारियों ने जांच में जितनी तेजी दिखाई है, उससे स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेल लाइन से जुड़े अधिकारी व परिचालन पर भी गाज गिरना तय है. गौरतलब है कि बीते शनिवार की दोपहर बाद 3:10 बजे दिल्ली से चलकर कटिहार जाने वाली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस डाउन मेन लाइन से गुजर रही थी और प्लेटफार्म नंबर एक पर 12557 खड़ी थी. उसी दौरान 15706 एक्सप्रेस के शयनयान बोगी बेपटरी हो गयी. इससे यात्रियों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए और कई यात्री अवध एक्सप्रेस का सहारा लिए. घटना की सूचना पाकर नरकटियागंज से यातायात, अभियंत्रण विभाग, निर्माण विभाग के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. देर रात तक लाइन को खाली कराया जा सका.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें