indian railway: सात दिनों में पकड़े गये 20 हजार बेटिकट यात्री, वसूला गया एक करोड़ जुर्माना

indian railway: पूर्व मध्य रेल में चलाये गये टिकट जांच अभियान में 20337 बेटिकट यात्रियों से जुर्माना में एक करोड़ राजस्व वसूल हुआ. पूमरे के जीएम अनुपम शर्मा के निर्देश पर सभी मंडलों में 24 से 30 सितंबर तक सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 5, 2021 6:57 AM
an image

पटना. पूर्व मध्य रेल में चलाये गये टिकट जांच अभियान में 20337 बेटिकट यात्रियों से जुर्माना में एक करोड़ राजस्व वसूल हुआ. पूमरे के जीएम अनुपम शर्मा के निर्देश पर सभी मंडलों में 24 से 30 सितंबर तक सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया.

पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बिना टिकट/उचित प्राधिकार की यात्रा पर रोकथाम के लिए लगातार अभियान चलाया गया.इस दौरान पूर्व मध्य रेल के पांचों मंडलों में अधिकारियों की अलग-अलग टीम बनाकर स्टेशन व ट्रेनों में विशेष टिकट जांच अभियान चला.

इस दौरान बिना टिकट यात्रा के कुल 20337 मामले में जुर्माने के रूप में एक करोड़ से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ . धनबाद मंडल में 5376 लोगों को बिना टिकट/उचित प्राधिकार के पकड़ा गया जिनसे दंडस्वरूप लगभग 32 लाख रुपये प्राप्त हुआ.

Also Read: indian railway: मुंबई और नयी दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग, घर वापसी में बढ़ी परेशानी

सोनपुर मंडल में 10426 लोगों से 47 लाख से अधिक रुपये, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 831 लोगों से 3.80 लाख रुपये, समस्तीपुर मंडल में 3614 लोगों से 21 लाख से अधिक राजस्व मिला.

पटना आनेवाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग

दुर्गापूजा का त्योहार अपने परिवार के साथ मनाने के लिए परदेश जाकर कमाने वाले को घर वापसी में ट्रेनों में लंबी वेटिंग से परेशानी है. दिल्ली, मुंबई से आनेवाली ट्रेनों में भीड़ अधिक है. स्लीपर क्लास में 100 से अधिक वेटिंग चल रही है. ऐसे में परिवार के साथ घर वापस आने में परेशानी होगी. नयी दिल्ली से आनेवाली ट्रेनों में वेटिंग अधिक है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Exit mobile version