बगहा में भीषण सड़क हादसा, दो महिलाओं की मौत, बाइक सवार घायल
बिहार में सड़क हादसों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. सबसे अधिक मौतें बाइक सवार लोगों की हो रही हैं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से है. बगहा में सड़क हादसों की वजह से दो महिलाओं की जान चली गयी है, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2022-05-13-at-4.18.09-PM-1024x576.jpeg)
बगहा. बिहार में सड़क हादसों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. सबसे अधिक मौतें बाइक सवार लोगों की हो रही हैं. ताजा मामला पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से है. बगहा में सड़क हादसों की वजह से दो महिलाओं की जान चली गयी है, जबकि बाइक सवार गंभीर रूप से घायल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
अनियंत्रित ट्रैक्टर ने पीछे से मारा टक्कर
जानकारी के अनुसार बगहा नगर थाना क्षेत्र के चखनी से जहां एनएच 727 मुख्य मार्ग के चखनी मोड़ के समीप एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बगहा की तरफ जा रहे बाइक को पीछे से ठोकर मार दी. इसमें बाइक सवार सभी लोग गिर गये. इसमें बाइक पर सवार दो महिला की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक गभीर रूप से घायल हो गया.
महिलाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये
इधर, इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को अपने कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बगहा अनुमण्डलीय अस्पताल में भेज दिया है. दुर्घटना में मृत दोनों महिला की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पायी है, जबकि बाइक चालक घायल व्यक्ति की पहचान सलाउद्दीन अंसारी पिता शाहिद अंसारी ग्राम कठार टोला धवाहिया कठहा थाना धनहा का निवासी बताया जा रहा है.