16.1 C
Ranchi
Thursday, February 6, 2025 | 11:18 pm
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

लैंड फॉर जॉब मामले में फिर टली सुनवाई, लालू-तेजस्वी समेत 17 लोग हैं मामले में आरोपी

Advertisement

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई एक बार फिर से टल गई है. इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित 17 लोग आरोपित हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई एक बार फिर से टल गई है. इस मामले में राजद सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव सहित 17 लोग आरोपित हैं. गृह मंत्रालय से इस मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मिलने के बाद गुरुवार को सुनवाई होनी थी. लेकिन यह सुनवाई टल गई. वहीं इस मामले में सीबीआई द्वारा तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर चार्जशीट पर 12 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई हुई थी. वहीं इस मामले में तेजस्वी यादव पर दायर चार्ज शीट स्वीकार होगी यान नहीं इस पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. फिलहाल सुनवाई टलने से तेजस्वी यादव सहित अन्य को राहत मिली है.

- Advertisement -

तीन अधिकारियों के खिलाफ भी चलाया जाएगा केस

बताया जा रहा है कि लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई द्वारा तीन अधिकारियों के खिलाफ भी केस चलाया जाएगा. सीबीआई के वकील ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में तीन अधिकारियों के नाम भी शामिल किए गए हैं और अधिकारियों के खिलाफ केस चलाने के लिए गृह मंत्रालय से इजाजत मांगी गई थी. अब उनके खिलाफ केस चलाने की इजाजत मिल गई है. अदालत को उन अधिकारियों के नाम भी बताए गए हैं जिनके विरुद्ध केस चलाया जाएगा. उनके नाम मनदीप कुमार, मनोज पांडे और डॉ बी एल हैं. हालांकि, इसकी जानकारी कोर्ट को दिए जाने के बाद मामले की सुनवाई टाल दी गई.

तेजस्वी के खिलाफ दायर चार्जशीट पर कल होगी सुनवाई

वहीं सीबीआई द्वारा तेजस्वी यादव के खिलाफ लैंड फॉर जॉब मामले में दायर चार्ज शीट पर सुनवाई अब शुक्रवार को होगी. इस सुनवाई में तेजस्वी यादव पर दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट स्वीकार होगी या नहीं, इस पर फैसला लिया जा सकता है. अगर कोर्ट ने सीबीआई की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट को स्वीकार कर लिया और तेजस्वी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की इजाजत दे दी तो तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ऐसे में उन्हें जमानत लेनी होगी.

गृह मंत्रालय ने लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की अनुमति दी

बता दें कि 12 सितंबर को गृह मंत्रालय ने लैंड फॉर जॉब मामले में सीबीआई द्वारा दाखिल सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आरोपी पूर्व रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी थी. सीबीआई की ओर से इस बात की जानकारी राऊज एवेन्यू कोर्ट को दी गई थी. लालू यादव पर आरोप है कि उन्होंने रेल मंत्री रहते हुए नियमों को टाख पर रखते हुए कई लोगों को नौकरी दी थी.

क्या है जमीन के बदले नौकरी का मामला

राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव पर आरोप है कि उनके रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नियुक्ति को लेकर घोटाला हुआ था. इस दौरान कई लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई थी. मामले के सामने आने पर इस घोटाले की जांच का जिम्मा सीबीआई को दिया गया था. सीबीआई की जांच के क्रम में यह बात सामने आई थी कि तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद ने रेलवे में नौकरी दिलवाने के बदले जमीनें और फ्लैट की रजिस्ट्री अपने परिवार के लोगों के नाम पर करवाई है. इसमें उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बड़ी बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और तेजस्वी यादव के नाम शामिल हैं.

ईडी कर रही मनी लॉन्ड्रिंग की जांच

वहीं इस मामले में सीबीआई के साथ-साथ ईडी भी मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से जांच कर रही है. लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के खिलाफ सीबीआई पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस मामले में लालू प्रसाद यादव अभी बेल पर हैं. इस मामले में ही पिछले दिनों सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल किया था. जिस पर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होनी है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें