16 C
Ranchi
Tuesday, February 25, 2025 | 02:47 am
16 C
Ranchi
No videos found

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Gopalganj News : बैकुंठपुर, सिधवलिया और बरौली प्रखंड में पैक्स चुनाव की अधिसूचना जारी

Advertisement

Gopalganj News:पैक्स चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव मैदान में उतर कर ताल ठोकने वाले अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. अब प्रखंडवार इसकी घोषणा भी कर दी गयी है. यदि इससे संबंधित जारी पत्र का अवलोकन करें, तो जिले में चार चरणों में पैक्स चुनाव कराया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

गोपालगंज. पैक्स चुनाव का बिगुल बजते ही चुनाव मैदान में उतर कर ताल ठोकने वाले अपनी तैयारियों में जुट गये हैं. अब प्रखंडवार इसकी घोषणा भी कर दी गयी है. यदि इससे संबंधित जारी पत्र का अवलोकन करें, तो जिले में चार चरणों में पैक्स चुनाव कराया जायेगा. जिले भर की सभी पैक्स लेकर विभिन्न पदों के दावेदार प्रत्याशी तैयारी में जुट गये हैं. इधर जिला प्रशासन ने भी शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने के लिए होमवर्क शुरू कर दिया है. चुनाव संबंधी जानकारी के लिए जिला सहकारिता पदाधिकारी गेनधारी पासवान तीन दिन दिवसीय प्रशिक्षण के लिए मुजफ्फरपुर भेजा गया है. उन्होंने बताया कि जिले में चार चरणों में मतदान होगा जिसके लिए लगभग 700 मतदान केंद्र बनाये गये हैं जहां पर चार लाख 26 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. पहले चरण में तीन प्रखंडों में डाले जायेंगे वोट: पहले चरण में सिधवलिया प्रखंड की 12, बैकुंठपुर प्रखंड की 22 तथा बरौली प्रखंड की 20 पैक्स के लिए वोट डाला जायेगा. इस चरण का नामांकन 11 से 13 नवंबर तक होगा. वहीं नाम वापसी की तिथि 19 नंबर तक रहेगी.

बरौली में बनाये गये 70 मतदान केंद्र

बरौली. प्रखंड में पैक्स चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गयी. प्रखंड की 20 पैक्स के कुल 41848 मतदाता अपने-अपने पैक्स में अध्यक्ष सहित समिति सदस्यों का चुनाव करेंगे. प्रखंड की कुल 23 पैक्स में से तीन पैक्स देवापुर, सोनबरसा तथा लरौली में चुनाव नहीं हो रहा है. इनमें दो पैक्स में चुनाव बाद में हुआ था और उनका टर्म पूरा नहीं हुआ है, इसलिए यहां 2026 में चुनाव कराये जायेंगे, दूसरी ओर एक पैक्स की ओर से चुनाव का खर्च जमा नहीं किया गया है. इसके अलावा नगर पर्षद पैक्स का चुनाव भी नहीं हो रहा है. बघेजी के 2451, बतरदेह के 2352, विशुनपुरा के 1481, महोदीपुर पकड़ियां के 1555, रामपुर पैक्स के 1591, सदौवां के 2688, सरेयां नरेंद्र के 3141, सलेमपुर पूर्वी के 2092, सलेमपुर पश्चिमी के 1230, हसनपुर के 2502, कहला के 2397, खजुरिया के 2122, नवादा चांद के 1946, बेलसंड के 1431, महम्मदपुर नीलामी के 1887, माधोपुर के 749, मोगल बिरैचा के 2032, सरफरा के 3823, कल्याणपुर के 1783 तथा पिपरा पैक्स के 2595 मतदाता अपना मतदान करेंगे.

थावे की 10 पंचायतों के पैक्स चुनाव में 24405 वोटर डालेंगे वोट

थावे. थावे प्रखंड में पैक्स चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन शुक्रवार को कर दिया गया. बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अजय प्रकाश राय ने बताया कि 10 पंचायतों के पैक्स चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया. प्रखंड में 24405 मतदाता पैक्स चुनाव में अपने मत का प्रयोग करेंगे. थावे प्रखंड में 11 पंचायत हैं, जिनमें केवल रामचंद्रपुर पंचायत में पैक्स का चुनाव नहीं होगा. उन्होंने बताया कि धतिवना पंचायत में 1374, लछवार में 1863, विदेशीटोला में 2606, इंद्ररवा एबादुल्लाह में 3767, वृंदावन में 2466, सेमरा में 2187,जगमलवा में 2656, एकडेरवा में 2713, फुलुगनी में 1816 और बरारी जगदीश में 2957 मतदाता मतदान करेंगे. इसके लिए कुल 39 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सात सौ मतदाताओं पर एक मतदान केंद्र बनाया गया है. मौके पर बीसीओ पुष्प राज व महमद अली शेर समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर