Mob Lynching In Bihar: बिहार में एक बार फिर भीड़ ने खौफनाक घटना को अंजाम दी है. गोली मारकर भाग रहे एक अपराधी को भीड़ ने पकड़ लिया और फिर उसे बेरहमी से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. मॉब लिंचिंग की यह वारदात गोपालगंज जिले की बताई जा रही है. इस वारदात के बाद से यहां हड़कंप मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि यहां बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने थावे थाने के जगदीशपुर गांव में किराना दुकानदार पवन कुमार सिंह को पीठ में गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. भाग रहे बदमाशों में मौके पर ग्रामीणों ने एक अपराधी को पकड़ लिया. जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले करने के बजाए भीड़ ने उसे पकड़ के जमकर पीटा. जिससे अपराधी की मौत हो गई.
Also Read: लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर फिर बरसे Pappu Yadav! कहा, ‘आ रहा हूं मुंबई, सबको औकात बता दूंगा’
नकाबपोश अपराधियों ने अचानक कर दी फायरिंग
मिली जानकारी के अनुसार, किराना दुकानदार अपनी दुकान खोलकर बैठा था. इस दौरान दो नकाबपोश अपराधी एक ही बाइक से वहां पहुंचे. फिर पिस्तौल निकालकर एक अपराधी ने दुकानदार पर फायरिंग कर दी. घटना के समय आसपास के लोग जमा हो गए. ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए एक अपराधी को मौके से ही दबोच लिया.
![Bihar News: दुकानदार को गोली मारकर भाग रहे अपराधी को भीड़ ने दबोचा, फिर पीट-पीटकर मार डाला 1 Gopalganj Mob Lynching 1 1](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/gopalganj-mob-lynching-1-1-1024x597.jpg)
पुलिस ने क्या कहा?
इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि भीड़ की पिटाई से मरे अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है. जख्मी दुकानदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेजा गया है. जहां मामले की जांच की जा रही है. घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है.
ये वीडियो भी देखें