16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

IIT पटना के 400 से ज्यादा छात्रों को मिला बंपर जॉब ऑफर, Google-Adobe ने दिया लाखों का पैकेज

Advertisement

आईआईटी पटना के 2023 बैच के छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट में बंपर जॉब ऑफर मिला है. इस बार प्लेसमेंट के लिए जगुआर लैंड रोवर, गूगल सहित कई बड़ी कंपनियां पहुंची. इस बार आईआईटी पटना का अधिकतम पैकेज 82.05 लाख रहा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

आईआईटी पटना के छात्रों को एक बार फिर से विभिन्न कंपनियों में जॉब के बंपर ऑफर मिले हैं. आईआईटी के 12वें प्लेसमेंट सीजन में 400 से अधिक छात्रों को नौकरी का ऑफर दिया गया. 2023 बैच के छात्रों के रिक्रूटमेंट के लिए आइटी, सॉफ्टवेयर, फाइनेंस एंड बैंकिंग, एनालिटिक्स एंड कंसल्टिंग, कोर इंजीनियरिंग, इ-कॉमर्स, हेल्थ केयर, मैन्युफैक्चरिंग, ऑटोमोबाइल आदि से संबंधित लगभग 162 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय कंपनियों ने प्लेसमेंट की प्रक्रिया में हिस्सा लिया.

- Advertisement -

अधिकतम पैकेज 82.05 लाख

वर्ष 2023 में बीटेक के छात्रों का औसत पैकेज 23.09 लाख रहा. वहीं, अधिकतम पैकेज 82.05 लाख रहा. इसी प्रकार वर्ष 2023 में ग्रेजुएट हुए एमटेक स्टूडेंट्स का औसत पैकेज 17.50 लाख तथा अधिकतम पैकेज 46.38 लाख रहा. यह लगातार दूसरा शैक्षणिक सत्र है जिसमें आइआइटी पटना के छात्रों को 400 से अधिक जॉब ऑफर मिले हैं. इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय नियोक्ताओं में एक्सेंचर जापान, राकुटेन जापान तथा डेनसो कॉर्पोरेशन ने 23 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर प्रदान किये, जो गत वर्ष कि तुलना में 130 प्रतिशत ज्यादा है.

बीटेक में प्लेसमेंट प्रतिशत 91.26% रहा

आइआइटी पटना के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉ अश्विनी असाम ने कहा कि उत्कृष्ट प्लेसमेंट मजबूत शैक्षणिक माहौल, उद्योग-उन्मुख अनुसंधान और नवाचार के प्रति हमारे व्यावहारिक दृष्टिकोण का प्रमाण है. वैश्विक आर्थिक मंदी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद बेहतर प्लेसमेंट हुआ है. प्लेसमेंट प्रतिशत के मामले में बीटेक कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग में 100.00%, मेटलर्जिकल और मैटेरियल्स इंजीनियरिंग में 94.44%, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 89.19%, मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 88.46%, सिविल इंजीनियरिंग में 87.10% और केमिकल इंजीनियरिंग में 84.21% दर्ज किया गया. बीटेक का कुल प्लेसमेंट प्रतिशत 91.26% रहा है.

एमटेक में 84.51 प्रतिशत रहा प्लेसमेंट

इसी तरह एमटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, मेकाट्रोनिक्स, वीएलएसआइ, एंबेडेड सिस्टम एवं मेटलर्जी एंड मटेरियल्स इंजीनियरिंग में 100% प्लेसमेंट दर्ज किये गये हैं. अन्य स्ट्रीम ने भी प्लेसमेंट प्रतिशत के मामले में अच्छा प्रदर्शन किया है. कुल मिलाकर 2023 बैच के एमटेक में 84.51 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है.

प्लेसमेंट में आइटी कंपनियों की 37 प्रतिशत रही हिस्सेदारी

सूचना प्रौद्योगिकी, सॉफ्टवेयर डोमेन से संबंधित कैंपस करने वाली कंपनियों ने अपने 37% हिस्सेदारी के साथ सूची में टॉप स्थान पर रहा है. इसके बाद एजुकेशन 10%, एनालिटिक्स कंसल्टिंग 9 %, एडुटेक्ट 7 %, फिनटेक 7%, कोर 7%, फिनटेक 7%, अनुसंधान और विकास 4 %, इ-कॉमर्स 4 %, विनिर्माण 3% और अन्य में 7 % का स्थान रहा हैं. कैंपस प्लेसमेंट के लिए इस सत्र में संस्थान में 30 कि संख्या में स्टार्ट-अप ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा प्रतिभाशाली छात्रों को फूल टाइम जॉब के लिए सिलेक्ट किया.

कई कंपनियां पहली बार हुई शामिल

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के अधिकारी कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आईआईटी पटना के प्लेसमेंट में बेहतर वृद्धि देखी गयी है. स्नातकों को भारत और विदेशों में शीर्ष कंपनियों से आकर्षक नौकरी के प्रस्ताव मिल रहे हैं. संस्थान ने प्लेसमेंट प्रक्रिया में भाग लेने वाले भर्तीकर्ताओं की संख्या में वृद्धि दर्ज की है, जो आइआइटी पटना के कुशल पेशेवरों के लिए उद्योग में बढ़ती मांग को दर्शाता है.

वर्चुअल मोड में भी हुआ कैंपस प्लेसमेंट

इस सत्र में कंपनियों ने फिजिकल, वर्चुअल तथा हाइब्रिड मोड में कैंपस चयन में भाग लिया. इस सत्र में विभिन्न डोमेन कि 40 से अधिक नयी कंपनियों ने जिसमें प्रमुख रूप से जॉन डीयर, आरोमैटिक, जेवीस, अर्थमेट, नवी, हब्बलर, लेगेटो, जंगल गेम्स, पी आइ इंडस्ट्रीज आदि ने पहली बार आइआइटी पटना के कैंपस रिक्रूटमेंट प्रक्रिया में भाग लिया.

इन जॉब प्रोफाइल में सबसे ज्यादा प्लेसमेंट

जॉब प्रोफाइल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर, हार्डवेयर इंजीनियर, एप्लिकेशन इंजीनियर, प्रोडक्ट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, डिजिटल कंसल्टेंट, इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजर, एनालिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, डिजिटल इंजीनियर, डिसीजन एनालिस्ट, कंसल्टिंग मैनेजमेंट ट्रेनी, जी ई टी ( ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी), पीडीइटी आदि शामिल रहे हैं.

जगुआर लैंड रोवर भी पहुंची प्लेसमेंट के लिए

प्लेसमेंट के लिए पहुंची टॉप कंपनियों की सूची में गूगल, ऑरेकल, स्प्रिंकलर, एटलेसियन, मीडिया नेट, आरती इंडस्ट्रीज, सैमसंग, टेक्सास इंस्ट्रूमेंट, अडोबी, जगुआर लैंड रोवर, इ ऐक्स एल आदि के साथ-साथ कुछ महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपक्रम जैसे सी डॉट, बीइएल (भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड) और सीडैक (सीडीएसी) ने भी 2023 बैच के छात्रों को जॉब ऑफर किया है.

Also Read: BSEB: आज से भरें बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा फॉर्म 2024, जानें कितनी होगी फीस और कब है आखिरी तारीख

लगातार कंपनियों के साथ जॉब ऑफर की भी संख्या बढ़ी

  • सत्र 2022-23 : 162 कंपनी हुई शामिल: कुल जॉब ऑफर 413

  • सत्र 2021-22: 154 कंपनी हुई शामिल: कुल जॉब ऑफर 412

  • सत्र 2020-21: 125 कंपनी हुई शामिल: कुल जॉब ऑफर 239

  • सत्र 2019-20: 106 कंपनी हुई शामिल: कुल जॉब ऑफर 202

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें