16.4 C
Ranchi
Friday, March 7, 2025 | 02:42 am
16.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार से झारखंड व बंगाल जाना होगा अब और सुलभ, भागलपुर से हंसडीहा तक बनेगी फोरलेन सड़क

Advertisement

इस सड़क की अनुमानित लागत 915.17 करोड़ रुपये रखी गयी है. इस फोरलेन की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस सड़क का निर्माण दो फेज में किया जायेगा. पहले फेज में भागलपुर से ढाका मोड़ तक सड़क बनायी जायेगी. इसके बाद दूसरे फेज में ढाका मोड़ से झारखंड की सीमा तक सड़क बनायी जायेगी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

रिपोर्ट- विकास सिन्हा

भागलपुर. बिहार से बंगाल और झारखंड से जाना अब बेहद आसान हो जायेगा. भागलपुर से हंसडीहा तक नये फोरलेन यानी एनएच-133 ई का निर्माण शीघ्र शुरू होगा. इस सड़क की अनुमानित लागत 915.17 करोड़ रुपये रखी गयी है. इस सड़क की प्रति किलोमीटर 24.21 करोड़ लागत आयेगी. इस फोरलेन की जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इस सड़क का निर्माण दो फेज में किया जायेगा. पहले फेज में भागलपुर से ढाका मोड़ तक सड़क बनायी जायेगी. इसके बाद दूसरे फेज में ढाका मोड़ से झारखंड की सीमा तक सड़क बनायी जायेगी. वर्तमान में सड़क की चौड़ाई सात मीटर है. यह सड़क अब 22 मीटर चौड़ाई में बनायी जायेगी.

63 किलोमीटर पर 693 करोड़ रुपए खर्च होंगे

भागलपुर-भलजोर एनएच-133 ई का दर्जा मिलने के बाद 63 किलोमीटर पर 693 करोड़ रुपए खर्च होंगे. बांका में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया लगभग पूरी भी हो गयी है. भागलपुर व भलजोर के बीच 45 पुल-पुलिया एवं कल्वर्ट बनाये जायेंगे. सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ा फुटपाथ बनाया जायेगा. इस फोरलेन में ढाका ओवरब्रिज के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जायेगा. भागलपुर से झारखंड सीमा के बीच 45 पुल-पुलिया व कलवर्ट बनाये जायेंगे. इसके साथ ही सड़क के दोनों ओर एक-एक मीटर चौड़ा फुटफाथ बनाया जायेगा. इस फोरलेन के पहले फेज के लिए डीपीआर को मंत्रालय ने स्वीकृति दे दी है.

Also Read: बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में होगी कंप्यूटर की पढ़ाई, पेशेवर प्रोफेशनल लेंगे कक्षाएं

2 घंटे में भागलपुर से पहुंचेंगे देवघर

भागलपुर जिले में एकचारी से महगामा के बीच 40 किलो मीटर लंबी फोरलेन सड़क बनेगी. महगामा से हंसडीहा के बीच एनएच का निर्माण पहले से चल रहा है, जबकि हंसडीहा से चौपामोड़ (देवघर) के बीच यह एनएच मिलेगा. इसके बनने से भागलपुर से देवघर स्थित बाबानगरी लोग दो घंटे में पहुंच जायेंगे. इस सड़क से एकचारी, महगामा व हंसडीहा होते हुए ग्रीन फील्ड से गुजरते हुए लोग दो घंटे में बाबा वैद्यनाथ के दर्शन कर लेंगे. इसके निर्माण के पहले चरण का काम चल रहा है. अब दूसरे चरण के तहत एकचारी-महगामा के बीच 1393 करोड़ की लागत से काम शुरू होगा. इस एनएच पर 17 पुल, 106 कल्वर्ट, सात व्हीकल अंडरपास, 8 छोटा व्हीकल अंडरपास और दो जगहों पर जंक्शन का निर्माण होगा. जिन जगहों पर आबादी है, वहां अंडरपास बनाये जायेंगे ताकि गाड़ियों की गति कम न हो.

Also Read: राजद संसद में उठायेगा जाति गणना की मांग, बोले लालू यादव- हर जाति में गरीबी है, अब होगा सबका विकास

झारखंड व बंगाल की राह होगी आसान

इस सड़क के बनने से भागलपुर के पीरपैंती से झारखंड के देवघर और बंगाल जाने का एक और वैकल्पिक रास्ता बन जायेगा. वैसे मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन बनने के बाद इस रूट से वाहन भागलपुर व आसपास के जिलों से सीधे एकचारी महगामा फोरलेन होकर हंसडीहा होते हुए झारखंड और पश्चिम बंगाल जा सकेंगे.

सीमांचल से बंगाल जाना होगा आसान

इधर बिहार में करीब 350 किमी लंबाई में करीब आधा दर्जन स्टेट हाइवे की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है. इसमें कटिहार-बलरामपुर एसएच-98 की चौड़ाई बढ़ाने का काम करीब 62.88 किमी लंबाई में करीब 700 करोड़ की लागत से किया जायेगा. इसे बनाने के लिए निर्माण एजेंसी चयन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इस सड़क के बनने से बिहार का पश्चिम बंगाल के मालदा व दालकोला तक आने-जाने की बेहतर कनेक्टिविटी हो सकेगी. साथ ही व्यापारिक संपर्क बढ़ेगा.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें
Home होम Videos वीडियो
News Snaps NewsSnap
News Reels News Reels Your City आप का शहर