पटना के कार्मेल हाइ स्कूल में शनिवार को प्राइमरी विभाग की ओर से ड्रिल प्रदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें एक से पांचवीं कक्षा तक की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल एंथम से की गई. जिसके बाद बच्चियों ने शानदार नृत्य प्रस्तुत से लोगों का दिल जीता. स्कूल में छात्र-छात्राओं और अभिभावकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला. दर्शकों की तालियां गूंज उठीं. मौके की खूबसूरती तब और बढ़ गई जब प्रांतीय सुपीरियर सिस्टर रीमा ने मंच से तालियां बजाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया.
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में वार्षिक ड्रिल प्रदर्शन, छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/38b136c3-1fe3-4a65-9fe6-4f1709263bbc/WhatsApp_Image_2024_02_10_at_6_03_27_PM.jpeg)
छात्राओं ने हुप्ला ड्रिल का प्रदर्शन किया
इस अवसर पर पहली कक्षा की छात्राओं ने हुप्ला ड्रिल का प्रदर्शन किया जिसमें टीमवर्क, कौशल और खेल की भावना को दिखाया गया. दूसरी कक्षा की छात्राओं ने शानदार तरीके से पांच तत्वों और योग को दर्शाया. इसके बाद ‘चल जीते हैं हम’ इस सकारात्मकता की भावना के साथ जियो और जीने दो के सिद्धांत के साथ कक्षा तीसरी की छात्राओं ने आशा फैलाने और इस दुनिया को बेहतर बनाने के लिए इंद्रधनुष के विभिन्न रंगों को बड़े जोश और दृढ संकल्प के साथ प्रस्तुत की.
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में वार्षिक ड्रिल प्रदर्शन, छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/47dba176-381d-4527-a411-36591f206fff/WhatsApp_Image_2024_02_10_at_6_03_28_PM.jpeg)
छात्राओं ने रोबोटिक तरीके से पेश किया ड्रिल
वहीं, कक्षा चौथी की छात्राओं ने भविष्य की चुनौतियों और प्रतिस्पर्धी वैश्वीकृत दुनिया को संभालने की तैयारी के तरीकों को रोबोटिक तरीके से ड्रिल के माध्यम से पेश किया. जबकि, कक्षा पांचवीं की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से जीवन में नई ऊंचाइयों को छूने के लिए सभी को प्रेरित किया.
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में वार्षिक ड्रिल प्रदर्शन, छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/4ba10b70-9134-4bde-b8e1-30162601a393/WhatsApp_Image_2024_02_10_at_6_03_29_PM.jpeg)
राष्ट्रीय गान के साथ हुआ समारोह का समापन
समारोह को सफल और उद्देश्य पूर्ण बनाने में छात्राओं व शिक्षिकाओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत सराहनीय रहा. इस वार्षिक ड्रिल प्रदर्शन का उद्देश्य छात्राओं में बौद्धिक ,शारीरिक व नैतिक विकास करना है. राष्ट्रीय गान के साथ ही इस समारोह का समापन हुआ.
![पटना के कार्मेल हाई स्कूल में वार्षिक ड्रिल प्रदर्शन, छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2024-02/d77a78c8-037d-450e-9284-9da556d172c5/WhatsApp_Image_2024_02_10_at_6_03_27_PM__1_.jpeg)