गया-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में वृद्धि

यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा गया और आनंद विहार के मध्य चलायी जा रही 03639/03640 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 8:13 PM

गया. यात्रियों की अत्याधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा गया और आनंद विहार के मध्य चलायी जा रही 03639/03640 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. अब इस स्पेशल के और पांच फेरे चलाये जायेंगे, ताकि रेलयात्रियों को रेल सफर करने में परेशानियों का सामना न करना पड़े. इस संबंध में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्र ने बताया कि यात्रियों की सुविधा व डिमांड को देखते हुए गया से आनंद विहार के बीच चलनेवाली समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में वृद्ध की गयी है. सीपीआरओ ने बताया कि गाड़ी संख्या 03639 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल अब 16, 18, 20 व 22 मई को गया रेलवे स्टेशन से 18.00 बजे खुलेगी और सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर के रास्ते अगले दिन 09.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 03640 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल 15, 17, 19, 21 व 23 मई को आनंद विहार से 12.00 बजे खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, डीडीयू, सासाराम के रास्ते अगले दिन 05.00 बजे गया रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version