16.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 12:49 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

Gaya Lok Sabha Election Result 2024: गया से जीतन राम मांझी जीते

Advertisement

Gaya Lok Sabha Election Result 2024:गया में जीतनराम मांझी ने एक लाख से अधिक वोटों से जीत हासिल की है. उन्होंने आरजेडी के कुमार सर्वजीत को मात दी.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Gaya Lok Sabha Election Result 2024: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी गया सीट से चुनाव जीत गये हें. बिहार की सुरक्षित सीट पर गया पर जीतनराम मांझी ने बड़ी जीत हासिल की है. 26वें राउंड की मतगणना के बाद मांझी ने कुल 102263 वोट से जीत हासिल की. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री का यहां मुकाबला कुमार सर्वजीत से था. आरजेडी के कुमार सर्वजीत को 390469 वोट हासिल हुए हैं. वहीं, जीतनराम मांझी को 492732 वोट मिले हैं.

- Advertisement -

2019 का चुनाव यहां से जनता दल (यूनाइटेड) के प्रत्याशी ने जीता था. जेडीयू के विजय कुमार को 4,67,007 वोट मिले थे. वहीं हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जीतन राम मांझी दूसरे नंबर पर रहे थे. जीतन राम मांझी को 3,14,581 वोटों की प्राप्ति हुई थी. जनता दल राष्ट्रवादी पार्टी के विजय कुमार चौधरी 23,462 मतों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे. वहीं अंबेडकरवादी पार्टी ऑफ इंडिया के शिव शंकर को 20,464 वोट मिले थे और वह चौथे नंबर पर रहे थे. राज्य की पांच लोकसभा सीटों पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान कराया गया. यहां कुल 48.50 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है.

गया लोकसभा सीट के चुनावी इतिहास पर नजर डालें तो कांग्रेस का ही दबदबा देखने को मिलता है. लेकिन पिछले कुछ चुनावों से यहां समीकरण बदल गए हैं. भारतीय जनता पार्टी और जेडीयू के प्रत्याशियों ने 1990 के बाद कई चुनावों में जीत हासिल की है. इस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. कांग्रेस के टिकट पर 1957 का चुनाव ब्रजेश्वर प्रसाद ने लड़ा और विजयी हुए. ब्रजेश्वर प्रसाद ने 1962 का चुनाव भी जीता. इसके बाद कांग्रेस के ही राम धनी दास ने 1967 का चुनाव जीता.

1971 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनसंघ के टिकट पर ईश्वर चौधरी ने चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 1977 के चुनाव को भी ईश्वर चौधरी ने ही जीता, तब ईश्वर चौधरी जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. 1980 औऱ 1984 के चुनाव को कांग्रेस के रामस्वरूप राम ने जीता. इसके बाद इस सीट पर जनता दल के प्रत्याशियों ने लगातार तीन चुनाव 1989, 1991 और 1996 जीते. इसके बाद इस सीट परल बीजेपी के प्रत्याशियों ने लगातार दो चुनाव जीते. 1998 के चुनाव में कृष्ण कुमार चौधरी और 1999 के चुनाव में रामजी मांझी जीते. फिर यहां से

2004 में राजद का यहां से खाता खुला और राजेश कुमार मांझी चुनाव जीते. 2009 और 2014 का चुनाव यहां से हरि मांझी ने जीता था. 2019 में विजय मांझी ने जनता दल (यूनाइटेड) के टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. 4,976 वर्ग किमी में गया जिला फैला है. जिले की आबादी 43,91,418 है. वहीं साक्षरता दर 52.38% है. जिले में 24 प्रखंड और 2,886 गांव हैं. साथ ही 4 नगर पालिकाएं हैं. जिले में महाबोधि मंदिर है, जो कि सालों से पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें