16.1 C
Ranchi
Monday, February 24, 2025 | 05:12 am
16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

गया में कैंची से गोदकर होम गार्ड जवान की हत्या, SDO कार्यालय में दिया वारदात को अंजाम, 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Advertisement

गया सदर एसडीओ कार्यालय में एक अपराधी ने दिनदहाड़े एक होम गार्ड जवान की कैंची से गोदकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीन घंटे के अंदर हमलावर को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में प्रयुक्त कैंची बरामद, तौलिया भी जब्त. सीसीटीवी फुटेज से हुई आरोपियों की पहचान.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Bihar Crime : गया शहर में डीएम व एसएसपी कार्यालय के पास स्थित सदर एसडीओ ऑफिस में तैनात होमगार्ड जवान 45 वर्षीय सुजीत कुमार पर शनिवार को करीब तीन बजे एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से हमला कर लहूलुहान कर दिया. इससे होमगार्ड जवान की जान चली गयी. दिनदहाड़े सदर एसडीओ कार्यालय में होमगार्ड जवान की हत्या की खबर सुन एसएसपी आशीष भारती, सिटी एसपी प्रेरणा कुमार, सिटी एएसपी पारसनाथ साहू, सदर एसडीओ किसलय श्रीवास्तव व सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू की. साथ ही एसएसपी ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज का मुआयना कर आरोपित की पहचान करायी और सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने तीन घंटे के अंदर ही गांधी मैदान के पास से हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से हमला में प्रयुक्त कैंची बरामद की गयी. इस घटना के वक्त आरोपित के पास मौजूद गमछा भी जब्त किया गया.

देर शाम सिविल लाइंस थाने में आयोजित प्रेसवार्ता में एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित की पहचान सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के मारुफगंज मुहल्ले के रहनेवाले विनोद सिंह के रूप में की गयी है. फिलहाल, विनोद सिंह व होमगार्ड सुजीत के बीच किसी प्रकार के विवाद की बात सामने नहीं आयी है. लेकिन, आरोपित विनोद सिंह से बातचीत में ऐसा लगता है कि उसका व्यवहार व बातचीत करने का तरीका अन्य सामान्य लोगों से थोड़ा हट कर है.

एसएसपी ने बताया कि वह किसी प्रकार निर्वाचन या किसी अन्य प्रकार का कार्ड बनाने को लेकर सदर एसडीओ कार्यालय गया था और सदर एसडीओ कार्यालय के एक कक्ष में प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान होमगार्ड जवान ने उसका विरोध किया, तो दोनों तरफ से तू-तू मैं-मैं हुई. इस दौरान होमगार्ड जवान ने उस व्यक्ति को दो-चार हाथ भी लगाया.

लेकिन, इसके बाद मामला शांत हो गया. लेकिन, फिर वह व्यक्ति होमगार्ड जवान पर हमला कर दिया. हालांकि, हमला के बाद भी होमगार्ड जवान को ऐसा नहीं लगा कि वह बहुत ज्यादा लहूलुहान हो गया था. जख्मी होने के बाद भी वह आरोपित को वहां से भगाने लगा. थोड़ी देर के बाद होमगार्ड को एहसास हुआ कि उसके शरीर से ज्यादा खून बह रहा है और वह बेहोश होकर गिर गया.

एसएसपी ने बताया कि उसे बेहतर इलाज को लेकर मगध मेडिकल अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है. शव का पोस्टमार्टम करा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया है. पीड़ित परिजनों को संबंधित मुआवजे को लेकर जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से बातचीत की जा रही है.

चुनाव ड्यूटी कर लौटा था होमगार्ड जवान

सदर अनुमंडल कार्यालय में दिनदहाड़े होमगार्ड जवान की हत्या के बाद सदर अनुमंडल कार्यालय में मातमी सन्नाटा छा गया. सदर एसडीओ कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि होमगार्ड जवान सुजीत कुमार सिपाही नंबर 1326 पहले चरण के संपन्न लोकसभा चुनाव में ड्यूटी पूरी कर एसडीओ से मिलने कार्यालय पहुंचे थे. हार्ट का ऑपरेशन होने के कारण दूसरे चरण के चुनाव में नहीं जाने के लिए एसडीओ से मिलने आये थे. इसी दौरान आरोपित ने होमगार्ड जवान सुजीत कुमार के पेट में बांयी ओर धारदार हथियार से हमला कर दिया.

20Gya 22 20042024 18 C181Pat1013121090

मृतक होमगार्ड जवान सुजीत कुमार विष्णुपद थाना क्षेत्र के देवघाट के निवासी थे. होमगार्ड कार्यालय सूत्रों के अनुसार, सुजीत कुमार सुरक्षाकर्मी अनुमंडल कार्यालय में पहली बार गार्ड के रूप में 18 नवंबर 2022 को प्रतिनियुक्ति किये गये थे. इसके बाद दूसरी बार इस कार्यालय में उनकी प्रतिनियुक्ति तीन अप्रैल 2024 को हुई थी. लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगने के कारण इन्हें 14 अप्रैल को यहां से विरमित कर दिया गया था. 19 अप्रैल को संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में इनकी ड्यूटी बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में लगी थी. हार्ट का ऑपरेशन होने के कारण दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से खुद को अलग रखने के लिए सदर एसडीओ से शनिवार को मिलने आये थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें