Gaya News : तरवां में धान के बोझों में लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान
Gaya News : तरवां केदारनाथ खेल मैदान के एक कोने में बने किसान के खलिहान में शुक्रवार की सुबह आग लगने से सैंकड़ों धान के बोझे जलकर राख हो गये.
वजीरगंज. तरवां केदारनाथ खेल मैदान के एक कोने में बने किसान के खलिहान में शुक्रवार की सुबह आग लगने से सैंकड़ों धान के बोझे जलकर राख हो गये. इस संबंध में पीड़ित किसान ने सीओ को आवेदन देते हुए बताया कि सुबह 10 बजे किसी अज्ञात लोगों द्वारा धान के बोझों में आग लगा दी गयी. इसके बाद हमलोगों ने मोटर पंप की सहायता से आग बुझाने में जुट गये. इसी दौरान मिनी दमकल भी पहुंचा. लेकिन, तब तक सैंकड़ो बोझे धान जलकर राख हो गये. इससे लगभग डेढ़ लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इस आपदा में राहत के लिए सरकारी सहयोग की मांग किसान ने आवेदन देकर सीओ से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है