अपार्टमेंट की 21वीं मंजिल से गिरकर किशोर की मौत
महानगर के सरसुना इलाके में एक अपार्टमेंट की 21वीं मंजिल से गिरकर 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी
कोलकाता. महानगर के सरसुना इलाके में एक अपार्टमेंट की 21वीं मंजिल से गिरकर 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार दोपहर 2.30 बजे के करीब की है. तुरंत गंभीर हालत में उसे बाघाजतीन स्टेट जनरल अस्पताल में ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत करार दिया. खबर पाकर वहां सरसुना थाने की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस को जांच में उस अपार्टमेंट की छत से किशोर का चश्मा मिला है. जिससे प्रतीत हो रहा है कि वह छत से ही नीचे गिरा होगा. वह इतनी ऊंचाई से नीचे कैसे गिरा, वह दुर्घटना का शिकार हुआ या फिर किसी साजिश का, पुलिस इसका पता लगा रही है. मृत किशोर के माता-पिता शहर के एक बड़े प्राइवेट अस्पताल में सीनियर चिकित्सक हैं. किशोर की मौत को लेकर पुलिस उनसे भी पूछताछ कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है