पीएमसीएच में भर्ती संदिग्ध निकला कोरोना पाॅजिटिव
पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक संदिग्ध मरीज में कोराेना निकला है. कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर उसे इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है. वह बाढ़ का रहने वाला प्रवासी मजूदर है और वहीं क्वारेंटिन सेंटर में रह रहा था. पिछले दिनों ही महाराष्ट्र से लौट कर बिहार आया था. यहां आने के बाद उसके सर में दर्द, बुखार और कफ की शिकायत होने पर पीएमसीएच में 17 मई को भर्ती करवाया गया था.
पटना : पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती एक संदिग्ध मरीज में कोराेना निकला है. कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने पर उसे इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया गया है. वह बाढ़ का रहने वाला प्रवासी मजूदर है और वहीं क्वारेंटिन सेंटर में रह रहा था. पिछले दिनों ही महाराष्ट्र से लौट कर बिहार आया था. यहां आने के बाद उसके सर में दर्द, बुखार और कफ की शिकायत होने पर पीएमसीएच में 17 मई को भर्ती करवाया गया था.
इसकी रिपोर्ट बुधवार की शाम आयी जिसमें पाॅजिटिव होने की बात कही गयी. बुधवार को पटना से आठ पाॅजिटिव मरीज सामने आये. इनमें सबसे अधिक बाढ़ से पांच मरीज हैं. इसके साथ ही मोकामा, बख्तियारपुर, नौबतपुर से पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी प्रवासी मजदूर हैं और प्रखंडों में बने क्वारंटीन सेंटरों में रह रहे थे. इसके साथ ही बुधवार को पालीगंज, बाढ़, बेलछी, मोकामा आदि जगहों पर संदिग्ध मरीजों के कुल 92 सैंपल लिये गये. पटना में अब तक कुल 3301 सैंपलों की जांच हो चुकी है.
पीएमसीएच की लैब में निकले नौ पाॅजिटिव पीएमसीएच माइक्रोबायोलोजी विभाग की लैब में कोरोना की जांच होती है. इसमें बुधवार को पहले चरण में 225 सैंपलों की जांच हुयी. इसमें नौ पाॅजिटिव पाये गये. इनमें एक पटना का और शेष दूसरे जिलों के मरीज हैं. वहीं दूसरे चरण में देर रात तक 98 सैंपलों की जांच हो रही थी. पीएमसीएच में भर्ती हैं 48 संदिग्ध मरीजपीएमसीएच के विभिन्न आइसोलेशन वार्ड में बुधवार शाम तक कोरोना के 48 संदिग्ध मरीज भर्ती थे. इनमें 18 नये मरीज थे.
कुल 24 संदिग्धों के सैंपल यहां लिये गये. वहीं पहले से भर्ती 11 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गयी. आइजीआइएमएस की लैब में 11 पाॅजिटिव निकले आइजीआइएमएस माइक्रोबायोलोजी विभाग की लैब में बुधवार को पहले चरण में 152 सैंपलों की जांच की गयी. इसमें 11 सैंपल पाॅजिटिव पाये गये. ये सभी आरा के मरीजों के हैं. वहीं आइजीआइएमएस में भर्ती कई मरीजों के सैंपल भी जांच के लिये गये थे. ये सभी निगेटिव आयें हैं. आइजीआइएमएस में भर्ती होने वाले सभी मरीजों की कोरोना जांच होती है.