फाइल- 22- गंगा घाटों पर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधारोपण

गंगा घाटों पर युवाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, किया पौधारोपण

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 6:43 PM

12 मई- फोटो- 27- पौधारोपण करते युवा चौसा. रविवार को नगर पंचायत चौसा अंतर्गत चौसा बाजार घाट पर गंगा युवा समिति चौसा बक्सर के तत्वाधान में पांच वर्षों से मां गंगा के निरंतर सेवा में रहने वाले गंगा युवा समिति के अध्यक्ष भरत पांडेय के नेतृत्व में 228 वां रविवार गंगा सफाई महाअभियान सुबह 8से 9बजे तक चलाया गया. समिति के अध्यक्ष भरत पांडेय ने बताया कि अपने गंगा सफाई महाअभियान से सैकड़ों नौजवान साथी जागरूक हुए हैं. रविवार को गंगा घाट पर स्वच्छता अभियान के दरम्यान मां गंगा के सेवा में श्रमदान करने के लिए एवं गंगा में कचरा ना डालने का अपील भी किया गया. इस अभियान में मोनू पाण्डेय, नीरज चौरसिया, मंगलदेव पासवान, श्रीराम चौधरी, गोरख पांडेय, गोलू चौरसिया, राधेश्याम चौधरी, पप्पू चौरसियगोलू चौरसिया आदि मौजूद रहे. उधर टीम अविरल गंगा के सदस्यों ने रविवार को गंगा सफाई के साथ साथ मदर्स – डे के मौके पर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया. जिसमें वार्ड पार्षद चन्दन चौधरी, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शैलेश कुशवाहा, रवीश कुमार जायसवाल, तेजू खरवार, समीम राइन, रबी गुप्ता, ज्ञान रंजन केशरी, सुहैल राईन, गोलु कुशवाहा, सुमंत कुशवाहा एवं अन्य लोग मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version