24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन भक्तिमय माहौल में संपन्न, विसर्जन में जुटे श्रद्धालु

24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन भक्तिमय माहौल में संपन्न, विसर्जन में जुटे श्रद्धालु

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 6:43 PM

आजमनगर. प्रखंड क्षेत्र के आलमपुर पंचायत के शिवनगर गांव में दो दिवसीय महायज्ञ का समापन के बाद शिवनगर गांव के सैकड़ों लोग विसर्जन कार्यक्रम में जुटे. विसर्जन कार्यक्रम के दौरान माहौल पुरी तरह से भक्तिमय हो चुका था. हरिनाम संकीर्तन कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ यादव के नेतृत्व में विसर्जन कार्यक्रम आयोजित की गयी. यज्ञ स्थल से निकलकर विसर्जन कार्यक्रम में शामिल लोग शिवनगर गांव का परिभ्रमण करते हुए केसरी चौक होते हुए आजमनगर घाट में जाकर विसर्जन कार्यक्रम का समापन कर दिया गया. गाजे बाजे के साथ कार्यक्रम की विदाई की गयी. इस अवसर पर कमेटी के मुन्ना कुमार मंडल, सुशांत पांडे, मिथुन मंडल, लक्ष्मण मंडल, धनंजय मंडल, धनपत मंडल, अंकुश विश्वास, चंदन मंडल, डिजना यादव, करण शर्मा, गणेश यादव, पवन मंडल, रंजीत शाह, राजकुमार मंडल, कार्तिक मंडल, रानू मंडल, बटेश्वर मंडल, सोनू मंडल, राहुल महलदार आदि विसर्जन कार्यक्रम में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version