बगहा में पिता की हैवानियत, मां की मौत के बाद बेटी से तीन साल तक रहा दुष्कर्म, गर्भवती हुई तब खुला राज

बगहा के नगर थाना क्षेत्र के एक कलयुगी पिता ने हैवानियत की हद पार कर दी. अपनी नाबालिग पुत्री के साथ कई वर्षों से दुष्कर्म करते आ रहा था. इधर जब बेटी गर्भवती हो गई, तब इसका खुलासा हुआ. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि इस संदर्भ में पीड़िता की मौसी ने लिखित आवेदन दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 25, 2023 2:40 AM
an image

बगहा के नगर थाना क्षेत्र के एक कलयुगी पिता ने हैवानियत की हद पार कर दी. अपनी नाबालिग पुत्री के साथ कई वर्षों से दुष्कर्म करते आ रहा था. इधर जब बेटी गर्भवती हो गई, तब इसका खुलासा हुआ. नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि इस संदर्भ में पीड़िता की मौसी ने लिखित आवेदन दिया है. पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर पीड़िता को पुलिस अभिरक्षा में जीएमसीएच बेतिया के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि लड़की के गर्भवती होने की आशंका पर उसे नेपाल के त्रिवेणी में मौसी के घर छोड़कर फरार हो गया. तबीयत बिगड़ने पर मौसी लड़की को लेकर निजी अस्पताल पहुंची तो मामले का पता चला.

Also Read: Bihar: बगहा 10 वर्षीय छात्रा की हत्या कर गड्ढे में शव को दफनाया, सामूहिक दुष्कर्म के बाद कत्ल की आशंका

मौसी लेकर आयी बगहा

मामला सामने आने के बाद, लड़की ने मौसी को सारी बात बतायी. इसके बाद, मौसी लड़की के साथ बगहा पहुंची और थाने में जाकर एफआइआर दर्ज कराया. बताया जा रहा है कि पीड़िता की उम्र केवल 14 वर्ष है.

एक ही कमरे में सोते थे दोनों

बताया जाता है कि पीड़िता के पिता की शादी 1990 में हुई थी. इसके बाद एक पुत्र हुआ. पुत्र के बाद पुत्री का जन्म हुआ था. इधर 10 वर्ष पहले उसकी पत्नी की मौत हो गयी. इसके बाद लड़की की जिम्मेवारी लड़की की चाची उठाने लगी. कुछ ही दिनों बाद लड़की के पिता ने चाची के पास से जबरदस्ती उसे अपने पास बुला लिया. परिजनों ने इसका विरोध भी किया. वह नहीं माना. उसके पास एक ही कमरा है. विरोध के बाद उसने अपने सगे संबंधियों से दूरी बना ली. पीड़िता ने बताया कि मारने की धमकी देकर जबरदस्ती संबंध बनाता था. घर में एक ही रूम व एक ही बिछावन के कारण दोनों को उसी पर सोना पड़ता था.

Exit mobile version