13.1 C
Ranchi
Saturday, February 8, 2025 | 03:23 am
13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

बिहार में हर साल एक लाख लोगों को दिया जाएगा रोजगार, युवाओं को किया जा रहा ट्रेंड

Advertisement

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने कहा कि राज्य में हर साल नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला और युवाओं का कौशल विकास करके कम से कम एक लाख युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जायेगा

Audio Book

ऑडियो सुनें

पटना. बिहार में हर साल नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला और युवाओं का कौशल विकास करके कम से कम एक लाख युवाओं के लिए रोजगार का सृजन किया जायेगा. यहां के युवाओं को देश के सभी राज्यों में रोजगार मिले. इस लक्ष्य के साथ श्रम संसाधन विभाग काम कर रहा है. विश्व कौशल दिवस के मौके पर शनिवार को दशरथ मांझी श्रम अध्ययन संस्थान में आयोजित समारोह का उद्घाटन करते हुए श्रम संसाधन मंत्री सुरेंद्र राम ने इस बात की जानकारी दी.

- Advertisement -

युवाओं का कौशल विकास किया जा रहा

मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा वर्तमान परिवेश के अनुरूप प्रदेश के युवाओं का कौशल विकास किया जा रहा है. हम सभी को कौशल विकास एवं युवाओं को रोजगारपरक बनाने की दिशा में एक प्रभावी तंत्र के रूप में सहचर की भूमिका निभाना होगा.

जिनके पास हुनर, वो कहीं भी पा सकते अच्छा रोजगार

विभाग के प्रधान सचिव डाॅ बी राजेंद्र ने अपने इटली प्रवास का जिक्र करते हुए कहा कि स्किल्ड कामगारों की मांग हर जगह है. जिनके पास हुनर है और वे देश हो या प्रदेश, कहीं भी अच्छा रोजगार पा सकते हैं.

समय की मांग है प्रशिक्षित युवा बल

विशेष सचिव आलोक कुमार और निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण श्याम बिहारी मीणा ने कहा कि प्रशिक्षित युवा बल आज समय की मांग है. इसी को ध्यान में रखकर बिहार सरकार बिहार कौशल विकास मिशन के जरिए युवाओं को हुनरमंद बनाने के लिए कई महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चला रही है. मौके पर मिशन निदेशक संजय कुमार सहित अन्य लोग शामिल हुए.

कौशल जागरूकता रथ 15 अगस्त तक राज्यभर में करेगा भ्रमण

वहीं, कौशल विकास मिशन की ओर से विभिन्न ट्रेडों के बच्चों को प्रशस्ति पत्र व प्रमाणपत्र दिया गया. साथ ही, कौशल जागरूकता रथ रवाना किया गया. रथ 15 अगस्त तक राज्यभर में भ्रमण करेगा. लोगों को बिहार सरकार द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों से आमजनों को अवगत कराया जायेगा.

Also Read: बिहार की चार सड़कें 110 किमी लंबाई में 2024 तक होंगी चौड़ी, छह जिलों को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

दो दिवसीय रोजगार मेले में 1228 चयनित

इधर, पटना के दीघा स्थित आइटीआइ में आयोजित दो दिवसीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेले में 1228 लोगों का चयन हुआ. मेले में निजी क्षेत्र के विभिन्न सेक्टर हेल्थ, सर्विस, टेक्सटाइल, फाइनेंस, ऑटोमोबाइल,सेल्स, शिक्षा, तकनीकी, इंश्योरेंस व सिक्योरिटी सहित स्थानीय एवं बाह्य कुल 42 नियोजकों द्वारा तथा आठ सरकारी विभागों ने अपने विभागीय कार्यक्रम, योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने के लिए भाग लिया.

शॉर्टलिस्टेड आवेदकों को चयन प्रक्रिया संबंधित जानकारी नियोजक देंगे

मेले में 8598 बायोडेटा एवं पोर्टल के माध्यम से 1740 लोगों का आवेदन मिला है. मेले में ऑन स्पाॅट सरकारी विभागों के द्वारा कुल 2780 आवेदकों को संबंधित सरकारी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गयी. बाकी मिले बायोडाटा में से अन्य शॉर्टलिस्टेड आवेदकों की चयन प्रक्रिया संबंधित जानकारी नियोजकों द्वारा पूरा कर उन्हें सूचित किया जायेगा.

ये रहे मौजूद

मौके पर अवर प्रादेशिक नियोजनालय, पटना के सहायक निदेशक शंभूनाथ सुधाकर व अमृता कुमारी , नियोजन पदाधिकारी आदित्य प्रकाश सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे.

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें