21.1 C
Ranchi
Friday, February 7, 2025 | 11:30 am
21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान, 8 फरवरी को आएगा रिजल्ट, चुनाव आयोग ने कहा- प्रचार में भाषा का ख्याल रखें

Delhi Assembly Election 2025 Date : दिल्ली में मतदान की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. यहां एक ही चरण में मतदान होंगे.

आसाराम बापू आएंगे जेल से बाहर, नहीं मिल पाएंगे भक्तों से, जानें सुप्रीम कोर्ट ने किस ग्राउंड पर दी जमानत

Asaram Bapu Gets Bail : स्वयंभू संत आसाराम बापू जेल से बाहर आएंगे. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दी है.

Oscars 2025: बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप, लेकिन ऑस्कर में हिट हुई कंगुवा, इन 2 फिल्मों को भी नॉमिनेशन में मिली जगह

Oscar 2025: ऑस्कर में जाना हर फिल्म का सपना होता है. ऐसे में कंगुवा, आदुजीविथम और गर्ल्स विल बी गर्ल्स ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए ऑस्कर 2025 के नॉमिनेशन में अपनी जगह बना ली है.
Advertisement

मूर्ति विसर्जन के दौरान पटना में तीन और सहरसा में दो युवक डूबे, तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम

Advertisement

बिहार में मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई. इनमें से तीन लोगों की मौत पटना के मनेर में तो वहीं दो लोगों की मौत सहरसा के सलखुआ में हुई है. इनमें से एक युवक का शव बरामद हो गया है. वहीं बाकी चार की तलाश जारी है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहार में नवरात्रि समाप्त होने के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं में डूबने से 5 लोगों की मौत हो गई. पहली घटना पटना जिले के मनेर की है. यहां बुधवार को गंगा न मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान तीन किशोर की मौत हो गई. वहीं दूसरी घटना सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र की जहां मंगलवार को कोसी नहर की उपधारा में विसर्जन के दौरान दो युवक डूब गए. इन हादसों के नाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. सबका रो-रोकर बुरा हाल है.

- Advertisement -

पटना में डूबे तीन युवक

मनेर के व्यापुर स्थित राणा ईंट भट्ठा के पास बुधवार को गंगा नदी में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान तीन किशोर नदी में डूब कर लापता हो गये. बताया जाता है गंगा में मां की प्रतिमा विसर्जन करने के बाद तीनों नहाने लगे थे तभी गहरे पानी में चले गये और तेज धार में बहकर डूब गये. हालांकि अन्य साथियों ने तीनों को बचाने की कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पाये. डूबे किशोरों की पहचान व्यापुर गांव के रहने वाले अरविंद शर्मा के पुत्र अभिषेक कुमार (13 वर्ष) अशोक राय के पुत्र दारोगा कुमार (12वर्ष) उर्फ फुदन कुमार व सुभाष राय के पुत्र सोनू कुमार (14 वर्ष) के रूप में हुई. इधर सूचना पर थानाध्यक्ष संजय शंकर व इंस्पेक्टर मुमताज अंसारी ने एसडीआरएफ को बुलवाया व नदी में सर्च अभियान चलवाया.

नहाने के दौरान डूबे किशोर

पटना में हुआ हादसे के बारे में बताया जाता है कि व्यापुर बाल मंडली की ओर एक गली में दुर्गा मां की छोटी मूर्ति स्थापित की गयी थी. बुधवार को ठेले पर मूर्ति को रखकर सभी सदस्यों ने व्यापुर राणा ईंट भट्ठा के समीप गंगा नदी में मूर्ति विसर्जन किया. विसर्जन के बाद सभी नदी में एक साथ नहाने लगे. नहाने के क्रम में तीन बच्चे नदी की गहराइ में डूब गये. वहीं सूचना पर एएसपी अभिनव धीमान भी मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली. इधर डूबे तीनों किशोरों का देर शाम तक पता नहीं चल सका. डूबे किशोरों के परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण पहुंच गये घटना को लेकर परिजनों के बीच कोहराम मचा रहा. डूबे किशोरों की माता व बहन रोते हुए कहती दिखी की ‘हे गंगा मइया हमारा बबुआ के काहे ला डूबा देहला. अब केकरा सहारे जियम हो गंगा मइया’.

सहरसा में विसर्जन के दौरान दो युवक डूबे

सहरसा के सलखुआ थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के समीप मंगलवार को कोसी नहर की उपधारा में विसर्जन के दौरान दो युवक डूब गये, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया. डूबने वालों में 18 वर्षीय अभिषेक कुमार व 17 वर्षीय ऋषभ कुमार शामिल है, जो बीए पार्ट वन का छात्र था. दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे. हादसे के बाद दुर्गा पूजा की सारी खुशियां मातम में बदल गयी और परिजनों के बीच कोहराम मच गया. अभिषेक चार भाई-बहनों में इकलौता भाई था.

कलश विसर्जन के दौरान हुआ हादसा

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के हरिपुर गांव के समीप कोसी नहर की उपधारा में रेलवे लाइन के 44 नंबर पुल के समीप कलश विसर्जन के दौरान यह हादसा हुआ. अभिषेक की मां बार-बार रोते बिलखते बेहोश हो जाती और कहती ‘भगवान हमरा तीन बेटी पर एक बेटा देलहो, उहो छीन लेलहो, आब केकरा लेके रहबे’. घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया रणवीर यादव पहुंचे और सीओ को घटना की जानकारी दी.

Also Read: आरा में खोइछा भरने के बाद गाजे-बाजे के साथ मां दुर्गा को दी गई विदाई, देखें विसर्जन शोभायात्रा की तस्वीरें

एक का शव मिला, दूसरे की तलाश जारी

जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी श्यामकिशोर यादव एवं थानाध्यक्ष गुड्डू कुमार अपने दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचे व हादसे का जायजा लिया और घंटों रह शव बरामदगी के लिए एसडीआरएफ की मदद से खोजबीन करवाया. बहुत खोजबीन के बाद ऋषभ कुमार का शव मिल गया है. वहीं, दूसरे युवक के शव की तलाश जारी है. इस बाबत सीओ श्यामकिशोर यादव ने बताया कि कोसी नहर की उपधारा में दो युवकों की डूबने से मौत हुई है.

Also Read: PHOTOS: बिहार के विकास के लिए जापान गए हैं तेजस्वी? जानिए राजदूत से मुलाकात में क्या हुआ

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Advertisement
Advertisement
Advertisement

Word Of The Day

Sample word
Sample pronunciation
Sample definition
ऐप पर पढें