Darbhanga News: दरभंगा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लनामिवि में व्याप्त शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अराजकता, नामांकन में मनमानी, फीस वसूली व परीक्षा परिणाम में त्रुटियों के खिलाफ विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रदर्शन किया तथा धरना दिया. बाद छात्र प्रतिनिधियों की वार्ता कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित के साथ हुई. इसमें छात्र हित से संबंधित 15 सूत्री मांग पत्र कुलसचिव को सौंपा गया. कुलसचिव से मांगों पर मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त किया गया. ज्ञापन में कहा है कि लनामिवि के जिन शिक्षाकर्मियों को करोड़ाें रुपये गबन के मामले में एसवीयू (स्पेशल विजिलेश यूनिट) ने नामजद अभियुक्त बनाया है, उन सभी पदाधिकारियों का पद से अविलंब बर्खास्त किया जाय. सुदूर ग्रामीण एवं दूर-दराज से विवि मुख्यालय आने वाले छात्रों के लिए यहां मूलभूत सुविधा युक्त प्रतीक्षालय का निर्माण कराया जाये. विश्वविद्यालय क्षेत्र अंतर्गत एवं अन्य जिलों से आये छात्रों की सुविधा एवं समस्या समाधान के लिए विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी कर उसका संचालन सुचारु संचालन किया जाय. शोधार्थी छात्रों के लिए छात्रवृति, छात्रावास एवं लैब की व्यवस्था, पैट की परीक्षा शीघ्र लेने, विश्वविद्यालय एवं कॉलेज में छात्रावासों की व्यवस्था में सुधार, पीजी विभाग सहित कॉलेजों में पाठ्यक्रम के अनुसार पुस्तकालय में पुस्तक की व्यवस्था एवं रीडिंग रूम का संचालन सुनिश्चित करने की मांग की गयी. साथ ही दीक्षांत समारोह प्रतिवर्ष आयोजित कर ससमय मूल प्रमाण जारी करने की व्यवस्था की मांग की गयी, ताकि छात्रों को विश्वविद्यालय द्वारा वसूले जा रहे मनमाने चालान शुल्क पर रोक लग सके.
डाटा सेंटर की गड़बड़ी से हजारों छात्रों का भविष्य अधर में
छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय का अपना डाटा सेंटर नहीं होने से यह काम निजी कंपनी से कराया जा रहा है. डाटा सेंटर की गड़बड़ी से प्रभावित हजारों छात्रों का भविष्य अधर में है. इसके दोषियों की उच्च स्तरीय जांंच कर कार्रवाई की जाये. कहा कि कॉलेज स्तर पर ही समस्या का संग्रह एवं निदान हो, ताकि बच्चों को विश्वविद्यालय का चक्कर नहीं काटना पड़े. संबद्ध कॉलेजों में भी नामांकन के समय मनमाना फीस लेने पर रोक लगे. दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में नामांकन पर लगी रोक हटाने के लिए सक्षम पहल की जाये.तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगारमूलक विषयों की हो पढ़ाई
तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगारमूलक विषयों की पढ़ाई हो, ताकि स्वरोजगार को बल मिले. सभी कॉलेजों में एनसीसी, एनएसएस व खेल के मैदान की समुचित व्यवस्था के साथ खेलों का निरंतर आयोजन हो.समस्याओं के शीघ्र निराकरण का मिला आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कुलसचिव ने सभी विषयों पर सकारात्मक आश्वासन दिया. संबंधित विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश देकर समस्या के शीघ्र निदान करने का भरोसा दिया है. प्रदर्शन में बिरौल के विभाग संयोजक राहुल सिंह, मधुबनी झंझारपुर के विभाग संयोजक रोहित झा, झंझारपुर के जिला संयोजक निखिल झा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास कुमार, मनोज मिश्रा, शास्वत स्नेहिल, जिला एसएफडी संयोजक शशिभूषण यादव, रंजीत मालाकार, कुणाल कुमार, प्रिंस कुमार, सुजीत यादव, सत्यम कुमार, केतन राज, आकाश कुमार आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है