कथारा क्षेत्र के 11 सेवानिवृत्त कर्मियों काे दी गयी विदाई
कथारा क्षेत्र के 11 सेवानिवृत्त कर्मियों काे दी गयी विदाई
कथारा. सीसीएल कथारा क्षेत्र की विभिन्न परियोजनाओं से सेवानिवृत्त हुए 11 कर्मियों काे शनिवार को जीएम कार्यालय स्थित सभागार में समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. इसमें कथारा कोलियरी के चंद्रिका गोप, क्षेत्रीय वित्त कार्यालय के एकाउंटेंट ग्रेड ए एच अधिकारी, जीएम यूनिट की विभा रानी, जारंगडीह कोलियरी के फीडर ब्रेकर ऑपरेटर भुनेश्वर राम, केटेगरी वन मजदूर मुनी दुसाद, स्वांग कोलियरी के घनश्याम, राजू नोनिया, गोविंदपुर यूजी के पंप ऑपरेटर धनेश्वर महतो, गोला प्रजापति, कथारा वाशरी के फोरमैन अहसरुल अंसारी व अनूप कुमार सवाई शामिल हैं. जीएम डीके गुप्ता, एसओपी जयंत कुमार व एसीसी सदस्यों ने माला पहना कर व शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. उपहार में श्रीफल, सेवानिवृत्ति प्रमाण पत्र, डिनर सेट दिया. जीएम ने कहा कि कर्मठ कामगारों के बदौलत ही कंपनी ने ऊंचा मुकाम हासिल किया. आवश्यकता पड़ने पर सेवानिवृत्त कर्मी कार्यालय आकर मिले. मौके पर सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह, एसीसी सदस्य प्रदीप कुमार विश्वास, मथुरा सिंह यादव, टिकैत महतो, कामोद प्रसाद, पीके जायसवाल, इकबाल अहमद, शमसुल हक, सचिन कुमार, बालगोविंद मंडल, अजय यादव, वसंत घांसी, देवकी देवी, कुसुमा देवी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है