Darbhanga News: दरभंगा. रुद्र सावित्री दरभंगा माइंडफेस्ट के तीसरे संस्करण में प्रतिभागी छात्रों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार झा ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं बच्चों में रचनात्मकता और जिज्ञासा की नींव रखती है. संजय झा बच्चों के बीच मार्गदर्शक की भूमिका में दिख रहे थे. कैसे फर्श से अर्श तक पहुंच सकता है, इसे अपने जीवन संघर्ष से उदाहरण देकर समझाया. बच्चों को मोबाइल से दूर रहने एवं अपने दिमाग का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने का सुझाव दिया. कहा कि इस तरह के क्रॉस वर्ड आयोजन से लॉन्ग लाइफ ब्रेन शार्प होता है. कोई मां के पेट से सीख कर नहीं आता. कहा कि सीखने की ललक बच्चों में होती है. बस इसे सही दिशा में मार्गदर्शन करने की जरूरत है. इस दौरान बच्चों सहित आयोजकों ने दरभंगा को एजुकेशनल हब बनाने की मांग सांसद से की. संजय कुमार झा ने इस पर अपनी सहमति देते हुए कहा कि वे इस दिशा में काम करेंगे. दरभंगा को एजुकेशनल हब बनाया जायेगा.
किताबी ज्ञान के साथ-साथ बाहरी दुनिया से भी बच्चों को अवगत कराना जरूरी
संजय कुमार झा ने कहा कि बड़े-बड़े शहरों में इस तरह का आयोजन होता रहता है. लेकिन, सुदूर इलाके के बच्चों के बीच इस तरह की प्रतियोगिता कराना बहुत बड़ी उपलब्धि है. कहा कि किताबी ज्ञान के साथ-साथ बाहरी दुनिया से भी बच्चों को अवगत कराना बहुत जरूरी है. इससे सामान्य ज्ञान और अनुभव अर्जित करने में बहुत मदद मिलती है. यह ज्ञान जीवन में बहुत काम आता है.माइंड फेस्ट में भाग ले रहे 2500 से अधिक बच्चे
दरभंगा माइंडफेस्ट के आयोजन सचिव डॉ विशाल गौरव ने कहा कि इस फेस्ट में 10 अलग-अलग प्रतियोगिताओं में लगभग 150 विद्यालयों के 2500 हजार से अधिक छात्र-छात्रा हिस्सा ले रहे हैं. जिले के लगभग सभी प्रखंड से छात्र इसमें भाग ले रहे हैं. पूर्णिया, पटना, मधुबनी और समस्तीपुर जिले के स्कूलों का भी प्रतिनिधित्व है.पेंटिंग प्रतियोगिता में लगभग 600 बच्चों ने लिया भाग
अंग्रेजी स्पेलिंग बी, हिंदी स्पेलिंग बी, क्रिएटिव राइटिंग एवं मेंटल एबिलिटी टेस्ट का आयोजन निखिल गौरव, डाॅ मिनी प्रियदर्शनी, शैलेंद्र झा, नदीम इकबाल, रवि रंजन एवं मो. अजहरुद्दीन के नेतृत्व में हुआ. पेंटिंग प्रतियोगिता में लगभग 600 प्रतिभागी थे. पेपर वर्ग का आयोजन सुरभि गौरव एवं क्लॉथ पेंटिंग का आयोजन सुगंधा चौधरी के मार्गदर्शन में किया गया. जनरल क्विज, इंडिया क्विज एवं क्रॉसवर्ड प्रतियोगिता के पहले राउंड को राघवेंद्र कुमार, पंकज श्रीवास्तव एवं डॉ राकेश सिंह ने कराया. प्रतियोगिताओं का फाइनल राउंड आठ दिसंबर को क्विज मास्टर एलेन कॉवेल संचालित करेंगे. संचालन अन्विता एवं संगीता झा ने किया.समापन समारोह सह पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आठ को
दरभंगा सिविल सोसायटी के सचिव अमरनाथ सिंह ने बताया कि आयोजन में दरभंगा के अलावा नौ जिलों के प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं. सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि आठ दिसंबर को पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह में डॉ विवेक कुमार सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार, डीएम राजीव रोशन समेत कई वरिष्ठ भारतीय प्रशासनिक एवं पुलिस सेवा के अधिकारी मौजूद रहेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है